सूरजपुर

चहुंमुखी विकास के लिए शिवनन्दनपुर को नपं का दर्जा मिलना चाहिए-ललित गोयल
10-Jul-2024 9:02 PM
चहुंमुखी विकास के लिए शिवनन्दनपुर को नपं का दर्जा मिलना चाहिए-ललित गोयल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 10 जुलाई। नगर के चहुंमुखी विकास के लिए शिवनन्दनपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिलना चाहिए। उक्त बातें भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित गोयल ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही।

उन्होंने बताया कि  शिवनन्दनपुर में चारों तरफ गंदगी का आलम है। शांति नगर,साहू कॉलोनी,शहर में बस्ती में न तो कहीं स्ट्रीट लाइट है,ना ही  आवश्यकता अनुसार सीसी रोड बन पा रहे हैं। गन्दा पानी निकासी के लिए नाली  नहीं बन पा रही है और न ही शहर में गांव में साफ सफाई हो पा रही है।

शिवनन्दनपुर में 80 प्रतिशत की आबादी सामान्य, ओबीसी वर्ग से मिलाकर रहते हंै। आदिवासी वर्ग से लगभग 10 से 20 प्रतिशत ही निवासरत हंै।

आगे कहा कि नगर पंचायत बनने से शिवनन्दनपुर का चहुंमुखी विकास होगा। इसमें किसी का कोई नुकसान नहीं होने वाला है, आदिवासी समाज के लोगों को ये लग रहा है कि शिवनन्दनपुर अगर नगर पंचायत बन गया तो यहाँ सामान्य और ओबीसी वर्ग के लोगों को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा और आदिवासी समाज उससे वंचित हो जाएगा।

 इसी कारण से कुछ लोग विरोध कर रहे हंै। ऐसे में कुछ लोग हमारे शिवनंदनपुर का विकास भी नहीं होने देना चाहते हैं। अगर शिवनंदनपुर को नगर पंचायत नहीं बनने दिया गया तो हम सब मिलकर एक बड़ा आंदोलन करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news