सूरजपुर

गंगा आरती में उमड़े भक्त
17-Jun-2024 9:15 PM
गंगा आरती में उमड़े भक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 17 जून। अंचल में पुरानी परंपरा के अनुरूप गंगा दशहरा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन जैसे जैसे लोग शहरी करण के प्रभाव में आ रहे हैं, वैसे वैसे लोग अपनी पुरानी सभ्यताओं को भूलते जा रहे हैं। पुराने सभ्यता को पुन: जीवित करने के उद्देश्य से राजपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष धरम सिंह ने राजपुर महामाया मंदिर परिसर के दशहरा तालाब में गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा आरती का शुभारंभ कराया है।

 इस कार्यक्रम में माँ महामाया मंदिर के पुजारी राघवेंद्र पांडे (डब्लू), पुजारी विराट राज तिवारी और पुजारी पंकज मिश्रा के द्वारा आकर्षक रूप से माँ गंगा की आरती की गई। उन्होंने बनारस में जिस तरह से मां गंगा की आरती की जाती है उसी के अनुसार आरती करने का प्रयास किया जो अपने आप में अनोखा था।  माँ गँगा की इस आरती में साप्ताहिक बाजार में आए दुकानदार और खरीदार भारी संख्या में शामिल होकर आरती उपरांत सभी ने प्रसाद भी ग्रहण किया।

राजपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष ने बताया कि सरगुजा के आदिवासी गंगा दशहरा बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं, लेकिन धीरे-धीरे युवा पीढ़ी अपने सभ्यता को भूलते जा रहे हैं, जिसे पुन: स्थापित करने के लिए यह मेरा एक छोटा सा प्रयास है और आने वाले समय भी यह कार्यक्रम किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत उपाध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल,वरिष्ठ भाजपा नेता गौरी शंकर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जायसवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल दुबे, राजकुमार सोनी, अनिल तिवारी, सतीश सिंह, संतोष तिवारी, नीरज शर्मा, राजेश बंसल, अधिवक्ता उमेश झा,कृष्णानंद तिवारी, अनिल गुप्ता, नगरपंचायत के कर्मचारी व भारी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news