सूरजपुर

पार्वती इंस्टीट्यूट में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
22-Jun-2024 9:47 PM
पार्वती इंस्टीट्यूट में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 22 जून।
पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एंड मैनेजमेंट शिक्षा महाविद्यालय एवं नर्सिंग महाविद्यालय, मदनपुर, सिलफिली, सूरजपुर द्वारा सत्र 2023-24 में बी. एड. एवं नर्सिंग प्रशिक्षार्थियों एवं प्राध्यापकों के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विकसित भारत एवं राष्ट्रीय सेवा के तहत् योगाभ्यास किया गया।

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यक्ष सह चेयरमैन प्रमेन्द्र तिवारी, बी. एड. के प्रभारी प्राचार्य प्रीति सोनी एंव बीएससी नर्सिंग प्राचार्य एस.एम. जागृति लकड़ा, सहायक प्राध्यापक जयमाला सिंह,संतोष कुमार रानाडे, उपेन्द्र कुमार रवि, प्रियांशु यादव, अपराजिता कैवर्त्य, निशा गुप्ता, किरण सिंह, कंचन सिंह, रोशनी चौबे, प्रियंका बघेल, फिलिमीना वैभव, अर्चना टोप्पो, राजकला पाठक, गंगोत्री राजवाड़े, संध्या देवागन, अर्चना गुप्ती, प्रियंका पटेल, अनिता राजवाड़े, मधुरेखा यादव, रूपाली बैरागी, बीमा मिंज, दीप्ति नवल, एमडी. नस्सीमउद्धीन, कृष्णा राजवाड़े, नित्या तिग्गा एवं प्रशिक्षार्थियों को महाविद्यालय परिसर में प्रात: 8 से 10 बजे तक महाविद्यालय में पतंजलि योगपीठ की प्रदेश महामंत्री पूनम पांडेय (शिक्षिका) एवं पद्मावती पांडेय के द्वारा योग का शुभारंभ कराया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार के योग के अभ्यास कराए। 

योग के पश्चात योग की महत्ता को समझाते हुए बताया कि योग भारत की प्राचीन संस्कृति है योग, मन, शरीर और आत्मा का मिलन करवाता है। मन कि शांति के लिए योग ही एक जरिया है। योग शरीर और मन को स्वास्थ्य रखता है। योग से शरीर में रोग से मुक्ति मिलती है। योग के महत्व को समझते हुए हमारे जीवन में प्रतिदिन योग करना चाहिए प्रत्येक वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सकल्पित होकर मनाना चाहिए। 

अंत में संस्था के अध्यक्ष सह चेयरमैन  प्रमेन्द्र तिवारी ने योग हेतु आये हुए अतिथियों का धन्यावाद ज्ञापित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news