सूरजपुर

हायर सेकेंडरी श्यामनगर में संकुल स्तरीय योग दिवस
21-Jun-2024 8:22 PM
हायर सेकेंडरी श्यामनगर में संकुल स्तरीय योग दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 21 जून।
शुक्रवार को संकुल प्रभारी प्रदीप जायसवाल के मार्गदर्शन में हायर सेकेंडरी श्यामनगर में संकुल स्तरीय योग दिवस संपन्न हुआ। जिसमें समस्त स्टाफ और स्कूली छात्र छात्राओं ने एक साथ योगाभ्यास किया। 

राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता अजय कुमार चतुर्वेदी ने योगाभ्यास कराया और नियमित योगाभ्यास के लिए संकल्प दिलाया। 

शासकीय उमावि श्यामनगर के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘स्वयं और समाज के लिए योग’ थीम पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्यामनगर, शासकीय प्राथमिक शाला श्यामनगर, शासकीय प्राथमिक शाला मदनपुर, शासकीय प्राथमिक शाला तेंदुडांड, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला श्यामनगर, शासकीय प्राथमिक शाला तमोरपारा, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तमोरपारा एवं माता राजमोहनी देवी प्रा. शाला श्यामनगर  के स्टाफ एक साथ प्रोटोकॉल अनुरूप योगाभ्यास किये। 

 योग शिक्षक ने योगाभ्यास के लिए सावधानियां बताते हुए कहा कि योग अपने दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करना चाहिए। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। और योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा , एकाग्रता, बुद्वि और आयु को बढ़ाता है।
 
इसलिए हम अपने जीवन में योग को जोड़ें और रोग दूर भगाएं। योग केवल कसरत ही नहीं बल्कि यह एक ऊर्जा के रूप में काम करता है। इसलिए कहा भी जाता है करें योग, रहें निरोग। स्वस्थ मन और स्वस्थ तन दोनों को तंदुरुस्त रहने के लिए नियमित योग जरूर करें।
 
योगाभ्यास में शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय श्यामनगर के प्राचार्य प्रदीप कुमार जायसवाल, व्याख्यता लीलाधर नायक, अजय पटवा, विवेक एक्का, विजय भारती श्रीमती दीप्ति एक्का, श्रीमती शशि पटवा, अंजना कुजूर, प्रधान पाठक जानकी प्रसाद यादव, प्रधान पाठक ओम प्रकाश पांडे प्रधान, पाठक डी.आर. नाग प्रधान, और जन शिक्षक संतोष कुमार जायसवाल सहित समस्त स्टसफ उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news