सूरजपुर

जनदर्शन में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सुनीं समस्याएं
17-Jun-2024 9:10 PM
जनदर्शन में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सुनीं समस्याएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 17 जून। ब्लॉक मुख्यालय भैयाथान के स्थानीय अटल सेवा सदन में भटगांव विधायक व महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सोमवार को जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कर समस्याएं सुनीं।

मंत्री के समक्ष विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी। साथ ही अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर लिखित आवेदन भी दिया। जिसमें राजस्व विभाग, पेयजलापूर्ति, सडक़, बिजली, आंगनबाड़ी, आवास योजना, पेंशन, कृषि,मनरेगा, जनपद सहित अन्य विभागों के कई गंभीर मामलों को रखा। इनमें सर्वाधिक अंचल से संबंधित शिकायतें आई। लोगों की समस्याएं सुनने के बाद मंत्री ने सभी आवेदनों को सूचीबद्ध कर संबंधित विभाग को भेजते हुए पदाधिकारियों को अविलंब समस्याओं के समाधान करने के निर्देश दिए।

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि मेरे इस जनदर्शन कार्यक्रम में हर कोई अपनी समस्या बेझिझक होकर रखे, और प्राथमिकता के आधार पर उसका समाधान करने की दिशा में पहल की जाएगी तथा जनता की समस्याओं को सुनने के लिए प्रतिबद्ध हूं। लोगों ने जिस उम्मीद के साथ मुझे क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।

इस दौरान मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू,राजीव प्रताप सिंह, रामु गोस्वामी, मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े, रमाशंकर यादव,सुनील साहू,शान्तनु गोयल, लालचंद शर्मा, अमन प्रताप सिंह,संदीप दुबे,अभय गुप्ता,रूपेंद्र कुशवाहा,अभिषेक गुप्ता,अखंड प्रताप सिंह,विराट सिंह, सौरभ साहू,उजाला ठाकुर,मन्नी बग्गा,रमेश गुप्ता,हिर्दय सिंह, आशीष गुप्ता,तहसीलदार संजय कुमार राठौर,  विनय गुप्ता, विजय एक्का,ओमप्रकाश नेताम,शिमा रवि,गिरधर ठाकुरिया,अखिलेश सिंह उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news