सूरजपुर

पति पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या, पत्नी बैकुंठपुर से गिरफ्तार
19-Jun-2024 8:46 PM
पति पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या,  पत्नी बैकुंठपुर से गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 19 जून।
बुधवार की सुबह झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डालाबहरा में पत्नी ने कुल्हाड़ी से वार कर पति की हत्या कर दी। मृतक के पिता की सूचना पर पुलिस ने घटना के 4 घण्टे के अंदर ने आरोपी पत्नी को बैकुंठपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक के पिता विश्वनाथ बसोर ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि  विवेक बसोर (19 वर्ष) की सुबह 4 बजे गर्दन में धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया है। पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

बताया जाता है कि मृतक विवेक ग्राम लालपुर थाना मनेन्द्रगढ़ की सोनबाई से प्रेम विवाह कर घर ले आया था। पति पत्नी के रूप में एक साथ एक कमरे में रहते थे। वे रोज की तरह बीती रात खाना खाने के बाद अपने कमरे में जाकर सोने चले गए। इसी दौरान सुबह लगभग 4 बजे  कमरे से आवाज आने लगी।

आवाज सुनकर उसके कमरे में जा रहे थे,उसी दौरान विवेक  की पत्नी कमरे से दौड़ती हुई घर से निकलकर भाग रही थी। परिजनों के बाहर निकलते ही अंधेरा का फायदा उठाते हुए पत्नी भाग गई। वापस आने पर देखा कि विवेक  अपने बिस्तर पर खून से लथपथ हालत में पड़ा था। उसके बार परिजनों ने तत्काल विवेक  को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के द्वारा आरोपी को पकडऩे अलग-अलग टीम बनाई। टीम कोरिया जिले के लिए रवाना हुई और उसी दौरान पुलिस टीम ने देखा कि बैकुंठपुर में एक महिला नंगे पांव पैदल बस स्टैंड की ओर जा रही है। उसे रोककर पूछताछ करने पर उसने अपने पति की हत्या करना कबूल कर लिया।

पुलिस टीम के द्वारा थाना लाकर पूछताछ करने पर सोनबाई ने बताया कि वह लगभग एक वर्ष पूर्व से विवेक को जानती थी और दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। दिसंबर 2023 को मंदिर में दोनों ने शादी की थी और दोनों एक साथ रहते थे। दो-तीन महीने से पति किसी दूसरे से प्रेम संबंध है बोलकर उस पर शक करता था। उसी बात को लेकर बीती रात दोनों में झगड़ा हुआ था, उसके बाद पति  सो गया। 

आज सुबह 4 बजे सोनबाई कमरे में पड़े कुल्हाड़ी से पति की गर्दन में वार कर दी। जब वह उठने का प्रयास किया तो पुन:बिस्तर पर ढकेल दिया और  दौड़ते हुए घर से निकलकर अपने मायके जाने के लिए निकल गई।

जैसे ही वह बैकुंठपुर पहुँची ही थी, उसी दौरान पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया। आरोपी महिला के निशान देही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी जब्त कर आरोपी महिला को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news