सूरजपुर

प्रतापपुर में चलाया शाला स्वच्छता अभियान
18-Jun-2024 8:19 PM
प्रतापपुर में चलाया शाला स्वच्छता अभियान

प्रतापपुर,18 जून।जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा स्वच्छता अभियान को लेकर शुरू की गई अभिनव पहल के तहत सोमवार को प्रतापपुर विकासखंड के सभी स्कूलों में जनप्रतिनिधियों, शिक्षक व शिक्षिकाओं ने शाला स्वच्छता अभियान चलाया।

शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल व कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मराबी, प्रतापपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव भजन मराबी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश अग्रवाल, भाजपा नेता प्रफुल्ल गुप्ता, अंबिका जायसवाल, विक्रम प्रताप सिंह, बीईओ मुन्नू सिंह धुर्वे, नगर पंचायत सीएमओ यूफ्रिसिया एक्का, आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य केबी यादव, कस्तूरबा विद्यालय की अधीक्षिका देवमन सिंह, नगर पंचायत के लिपिक बिहारी सिंह व स्वच्छता अभियान के तहत प्राथमिक शाला डूमर खोली प्रधान पाठक संजय कुमार चतुर्वेदी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ने सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।

इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मराबी ने कहा कि आज के समय में हमें साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। समय समय पर साफ सफाई करते रहने से वातावरण स्वच्छ रहता है जिससे जीवन शैली में परिवर्तन आता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा स्कूल जैसी जगहों पर स्वच्छता को लेकर चलाया जा रहा अभियान निश्चित तौर पर सराहनीय कार्य है। इस तरह के अभियान से छात्रों के बीच भी एक अच्छा संदेश जाएगा। 

 भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। उसी समय से भारत को एक स्वच्छ राष्ट्र में बदलने के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार के सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य का गहरा नाता होता है। स्वच्छ वातावरण न केवल बीमारियों के प्रसार को रोकने में मदद करता है बल्कि समग्र शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को भी बढ़ावा देने का कार्य करता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news