सूरजपुर

शिक्षा के स्तर को बढ़ाएं शिक्षक- लक्ष्मी राजवाड़े
06-Jul-2024 2:32 PM
शिक्षा के स्तर को बढ़ाएं  शिक्षक- लक्ष्मी राजवाड़े

भैयाथान, 6 जुलाई। विकासखण्ड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव शुक्रवार को स्थानीय मंगल भवन में भटगांव विधायक व महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के मुख्य आतिथ्य में किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के छायाचित्र में पूजा-अर्चना कर किया गया। साथ ही सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंट कर मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का स्वागत किया। 

मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने कहा कि सभी शिक्षक शिक्षा के स्तर को बढ़ाएं, ताकि अभिभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल को छोड़ सरकारी स्कूल में एडमिशन कराएं, जिसके लिए सभी शिक्षकों को उन्होंने दृढ़ संकल्प लेकर शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिया कहा। 

उन्होंने प्राइवेट स्कूलों को छोड़ सरकारी स्कूल में एडमिशन कराने के लिए सभी अभिभावकों से भी अपील की। वहीं उपस्थित सभी शिक्षकों को कहा कि स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने आए सभी बच्चों को अपने बच्चों जैसा शिक्षा दे ताकि यहां के बच्चे जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन कर सके। साथ ही नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर व मिठाई खिलाकर गणवेश के साथ किताब,कॉपी भेंट कर नवप्रवेशी बच्चो को शाला प्रवेश कराया व उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 

कार्यक्रम में जिला मंत्री अशोक सिंह के द्वारा शाला प्रवेश उत्सव के संबंध में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के संदेश का वाचन किया। इस कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष मार्तंड साहू ने भी संबोधित किया। 

इस दौरान राजीव प्रताप सिंह, रमाशंकर यादव, सुनील साहू, मंत्री प्रतिनिधि ठाकुर प्रसाद राजवाड़े,संतलाल प्रजापती,नेहा तिवारी,रमेश गुप्ता,अमन प्रताप सिंह,गनपत पाटिल,शीतल गुप्ता,अभिषेक गुप्ता,राकेश पाठक,संदीप दुबे,अखंड प्रताप सिंह,रूपेंद्र कुशवाहा, ऋषभ गोयल,प्रणय सिंह,संजय राठौर,मो इमरान अख्तर,घनश्याम सिंह,बीआरसी अजेंद्र नाथ दुबे आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news