सूरजपुर

सत्यनगर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव
08-Jul-2024 6:58 PM
सत्यनगर में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 8 जुलाई। संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन ग्राम  सत्यनगर के हाई स्कूल में जनपद उपाध्यक्ष विधात्रि अखिलेश प्रताप सिंह के मुख्यातिथ्य में नव प्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर पहली, छटवीं व नवमी कक्षा में प्रवेश कराया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधात्रि सिंह व अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इसके बाद आये अतिथियों का संकुल प्राचार्य व स्टॉप के द्वारा पुष्प माला से स्वागत किया।

श्रीमती सिंह ने कहा कि शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए छात्रों के साथ उनके पालक व शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान रहता है प्राथमिक शिक्षा से ही छात्र छात्राओं का भविष्य बनता है ।

जनपद सदस्य अभय प्रताप सिंह ने कहा कि सत्यनगर संकुल का स्तर आज बहुत आगे गया है, जिसके लिए यहां के ग्रामीण पूरे शिक्षकगण व संकुल प्राचार्य ने बहुत मेहनत करते हुए हर चीजों को बारीकी से जाना व उसका समाधान किया है जिससे आज स्कूल का परिणाम अव्वल रहा।

सभी नव प्रवेशी बच्चों को कॉपी पेन भेंटकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्वागत भाषण बीईओ घनश्याम सिंह ने दिया।

इस कार्यक्रम को किसान मोर्चा के जिला मंत्री प्रकाश दुबे, युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अमन प्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संकुल प्राचार्य दिव्यकान्त पांडेय ने किया।

इस कार्यक्रम में युवा मोर्चा के महामंत्री संदीप दुबे ,राजेश गुप्ता , शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी भगत जी संकुल समन्वयक अभय वर्मा, अमरनाथ चौबे, राजू प्रसाद गुप्ता, अरविंद प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा, प्रतिमा मैडम , अंजना पैकरा, नीलम मिश्रा, शिवनाथ पैकरा, परमेश्वर पाटिल, संतोष साहू , साक्षी चंद्राकर सहित नव प्रवेशी बच्चे स्कूल के छात्र-छात्राएं , अभिभावकगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news