राजनांदगांव

महिला की लाश मिली, हत्या की आशंका
15-Jun-2024 2:40 PM
महिला की लाश मिली, हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जून। मानपुर जिले के आखिरी छोर में बसे औंधी क्षेत्र में एक महिला की खून से सनी हालत में लाश मिली है। पुलिस ने हत्या की आशंका जाहिर की है। वारदात को लेकर पुलिस परिजनों से सवाल-जवाब कर रही है। घटना अलकन्हार गांव की है।

मिली जानकारी के मुताबिक औंधी क्षेत्र के अलकन्हार की रहने वाली तनियोबाई की लाश मिलने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके में महिला की लाश खून से लथपथ मिली है। पुलिस ने हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया है। इस बीच औंधी पुलिस ने विवेचना शुरू कर मृतिका के परिजनों से पूछताछ की है। हत्या की आशंका के आधार पर पुलिस परिस्थितिजन्य साक्ष्य जुटा रही है।  एसपी वाईपी सिंह ने हत्या की आशंका के आधार पर जांच शुरू करने की जानकारी दी है। इधर मानपुर एसडीओपी मयंक तिवारी के मुताबिक फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया गया है। औंधी थाना प्रभारी को  वारदात से जुड़े अहम जानकारियां मिली है। आदिवासी क्षेत्र में महिला की हत्या की खबर के बाद पुलिस ने  अलग-अलग तरीके से घटना की जांच शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news