राजनांदगांव

एमएमसी जिले में सांसद पांडे ने निकाली आभार रैली
15-Jun-2024 3:30 PM
एमएमसी जिले में सांसद पांडे ने निकाली आभार रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जून। सांसद संतोष पांडे शुक्रवार को अपने जन आभार रैली में मतदाताओं का आभार व्यक्त करने मोहला-मानपुर पहुंचे। लोकसभा चुनाव के बाद विजय होने के बाद प्रथम मानपुर आगमन में सांसद के प्रति भारी उत्साह देखते ही बनता था। बड़ी संख्या में लोगों ने सांसद संतोष पांडे का स्वागत सत्कार किया और पंथी नृत्य, ढोल मंजीरा के साथ ऐतिहासिक जनसमर्थन रैली भी निकली, जो नगर भ्रमण करते एक सभा में परिवर्तित हुई।

सांसद पांडे ने मतदाताओं का आभार व्यक्त करते मोदी की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचने में सभी कार्यकर्ताओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया, ताकि आने वाले समय में इस क्षेत्र में भाजपा का आधार मजबूत हो सके।

उन्होंने कहा कि अमृत मिशन योजना के तहत हर घर नल लगाने की योजना, उज्ज्वला योजना के तहत गरीब लोगों को सिलेंडर पहुंचाने की योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब झोपड़ी वालों को पक्का मकान, स्वच्छता अभियान और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न  का प्रत्येक गरीब परिवार मोदी की खाद्यान्न योजना का लाभ ले रहा है। इन जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की महती जवाबदारी कार्यकर्ताओं की होती है।

इस क्षेत्र में प्रत्येक कार्यकर्ता अगर इन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और बताएं कि यह केंद्र सरकार की योजनाएं जमीन में उतारने का कार्य भारतीय जनता पार्टी कर रही है, तो आने वाले समय में हम यहां से अवश्य विजयी होंगे। जनता के प्यार से अभिभूत संतोष पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष संजीव शाह, प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, जिला मंत्री नम्रता सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news