राजनांदगांव

नशेडिय़ों व संदिग्धों की गलियों में धमक
15-Jun-2024 3:31 PM
नशेडिय़ों व संदिग्धों की गलियों में धमक

 नलों की टोटियों व घरों के बाहर रखे

सामानों पर कर रहे हाथ साफ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जून। शहर समेत जिले के अलग-अलग इलाकों में बढ़ती चोरियों से लोगों में भय का वातावरण बनने लगा है। शहर के अंदरूनी और बाहरी इलाकों की गलियों और सूने मकानों में नशेडियों, असामाजिक तत्वों व संदिग्धों की नजर बनी हुई है, जहां वे चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं  उक्त असामाजिक तत्व रात में शहर की गलियों में सक्रिय होकर घरों के बाहर लगे नलों की टोटियों, बिजली के बल्ब और घरों के बाहर रखे सामानों पर हाथ साफ करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इधर पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के मकानों में अज्ञात चोरों की नजर बनी हुई है। अज्ञात चोर सूने मकानों में दिनदहाड़े और रात में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों रात के वक्त असामाजिक तत्वों द्वारा घरों के बाहर लगे नल की टोटियों को तोडऩे की नाकाम कोशिश की गई। वहीं घर वालों की आहट सुनकर असामाजिक तत्व मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। हालांकि असामाजिक तत्वों की धमक ऐसे स्थानों में हो रही, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं। इधर गर्मी के मौसम में लोग जहां कूलर और एसी की ठंडकता पाने की जद्दोजहद में जुटे रहते हैं।

वहीं असामाजिक तत्व और संदिग्ध लोग गलियों और सडक़ों में खाक छानते घरों के बाहर लगे नलों की टोटियों, बिजली के बल्ब और घरों के सामानों पर हाथ साफ कर रहे हैं। रात के सन्नाटे में गलियों और सडक़ों में असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने से लोगों में भय व्याप्त होने लगा है।

जीएसटी अफसर के घर चोरी

शहर के नीलगिरी पार्क स्थित जीएसटी अधिकारी कविता ठाकुर के घर चोरों ने 11 जून की रात को चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने ठाकुर परिवार के घर में मौजूद नहीं होने का फायदा उठाकर नगदी समेत जेवरात को पार कर दिया। बताया जा रहा है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाबपोश अज्ञात चोर नजर आ रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

 सूने मकान में चोरी

असामाजिक तत्वों और अज्ञात चोरों द्वारा सूने मकानों को निशाना बनाते चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बीते मई माह के अंतिम दिनों में सांई दर्शन कालोनी में अज्ञात चोरों ने दिन दहाड़े एक मकान में चोरी घटना को अंजाम दिया था। बताया गया कि परिवार बैजनाथ धाम दर्शन करने के लिए शहर से बाहर थे। चोरों ने मौके का फायदा उठाकर मकान में घुसकर सामानों को पार कर दिया। पुलिस सूचना के बाद मामले को जांच में लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news