राजनांदगांव

टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने सुरेश
15-Jun-2024 3:31 PM
टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने सुरेश

 सुमित को सचिव व ढालसिंह को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जून। टैक्स बार एसोसिएशन की आमसभा एवं व्याख्यान का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रारंभ में जीएसटी नेशनल स्पीकर सीए रमनदीप सिंग द्वारा जीएसटी ई-वे बिल पर व्याख्यान देकर सबका ज्ञानवर्धन किया तथा उनके द्वारा ई-वे बिल से संबंधित समस्याओं पर सीए एवं अधिवक्ताओं के सवालों के जवाब दिए गए। व्याख्यान के पश्चात टैक्स बार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता बृजकिशोर सुरजन द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह और सीए पारस छाजेड़ ने पुष्पगुच्छ देकर टैक्स बार की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के द्वितीय सत्र के प्रारंभ में टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव सीए सुमित चौरसिया द्धारा पिछले मीटिंग की मिनिट का पठन किया गया। तत्पश्चात टैक्स बार का आय-व्यय कोषाध्यक्ष भागवत साहू द्धारा सदन में दिया गया, जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया। निवृतमान अध्यक्ष कमल किशोर साहू ने अपने द्धिवर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियों को पटल पर रखते सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार जताया। तत्पश्चात आगामी वर्ष 2024-26 के लिए नई प्रबंध कार्यकारिणी के गठन के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश एच. लाल को मुख्य चुनाव अधिकारी, सहायक चुनाव अधिकारीद्धय बृजकिशोर सुरजन व प्रकाश सांखला द्धारा सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न कराया गया। जिससे अध्यक्ष सीए सुरेश गांधी, उपाध्यक्षद्धय हिरेन्द्र देवागंन एवं सीए राजेश बाफना, सचिव सुमीत कुमार चौरसिया, सहसचिव लोकेश कुमार चौहान एवं लीला यादव, कोषाध्यक्ष ढालसिंग साहू निर्वाचित हुए। टैक्स बार के सदस्यों ने शांतिपूर्वक एवं उल्लासपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न होने पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।

आमसभा में जुगल किशोर अग्रवाल, महेश प्रसाद शर्मा, हरीश जैन, विनोद सदानी, पारस छाजेड, प्रफुल्ल कोठारी, विजय गंगवानी, अशोक साहू, मनमोहन साहू, यशवंत देशमुख, पुष्पा रामटेके, लोकेश अग्रवाल, जिनेश जैन, सुनील साहू, हर्ष पींचा, राहुल जैन, दिलीप सांखला, रितेश कोटडिया, अजय बरडिया, संजय लोहिया, आतिश ओसवाल, जिनेश जैन, निरंजननाथ शर्मा, आतिश ओसवाल, गौतमचंद ओसवाल, धनेन्द्र बहेकर, आसीम अहमद, अभय पाठक, अरविंद महाजन, आयुष साहू, हर्ष जैन, आयुष सदानी, कृष्णकांत पटेल, अभिषेक वर्मा, अंकित सेठिया, धन्ना यादव, आयुष्मान वर्मा, तिलेश्वरी देवांगन, अक्षय सांखला, सीमाब कुरैशी, शुभम भंसाली, पंकज गंगवानी, पवन मिश्रा आदि नेभाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news