राजनांदगांव

आदिवासी जेल भरो आंदोलन में पुलिस की सख्ती से नहीं जुटी भीड़
15-Jun-2024 3:49 PM
आदिवासी जेल भरो आंदोलन में पुलिस की सख्ती से नहीं जुटी भीड़

 समूचे जिले में आंदोलनकारियों को रोकने पुख्ता इंतजाम, समुदाय के लोगों ने दी गिरफ्तारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जून। आदिवासी इलाके मानपुर में सर्व आदिवासी समाज के बैनर तले जेल भरो आंदोलन में शामिल होने पहुंचे सैकड़ों लोगों को पुलिस ने प्रदर्शनस्थल पर जाने के लिए पूरी ताकत लगा दी।

नतीजतन शुक्रवार को जेल भरो आंदोलन पुलिस की सख्ती की वजह से अपेक्षित रूप से कामयाब नहीं हो पाया। आंदोलन में मुख्य रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम और समाज के मानपुर इकाई के अध्यक्ष गोविंद वाल्को समेत अन्य प्रमुख लोगों ने जेल भरो आंदोलन के दौरान गिरफ्तारियां दी।

समाज ने मानपुर के गोंडवाना मैदान में राज्य सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। हालांकि   सभास्थल में 500 से ज्यादा लोग ही मौजूद रहे। पुलिस ने डोंगरगांव से लेकर गढ़चिरौली सीमा तक भारी और हल्के वाहनों को रोक दिया था। पुलिस की कड़ाई के चलते कई आंदोलनकारी घटनास्थल पर पहुंच नहीं पाए। इस बीच समाज द्वारा बस्तर क्षेत्र के आदिवासियों पर हो रहे पुलिस की कथित ज्यादाती पर रोक लगाने के अलावा अन्य आपराधिक प्रकरणों में न्यायिक जांच की मांग की गई है। समाज ने मानपुर क्षेत्र के आदिवासी नेता सुरजू टेकाम को षडयंत्र के तहत जेल भेजने की जांच की मांग करते फौरन उन्हें जेल से रिहा करने की मांग की है। समाज का आरोप है कि साजिश के तहत विस्फोटक सामग्री रखने के आरोप में सुरजू टेकाम को पुलिस ने जेल में बंद कर दिया है।

वनांचल के आदिवासी समस्याओं को लेकर मुखर रहने वाले सुरजू टेकाम की आवाज को दबाने  को लेकर समाज ने कड़ी आलोचना की। इस बीच मोहला-मानपुर-अं. चौकी पुलिस के रवैये को लेकर भी आवाज उठाई गई है। आदिवासी समाज का कहना है कि डर का माहौल बनाकर वनवासियों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। मंच से आदिवासी नेताओं ने पुलिस प्रशासन से मिल रही प्रताडऩा को लेकर तीखी निंदा की।

आदिवासी नेताओं का कहना है कि यह दुर्भाग्य है कि मंत्रिमंडल में आदिवासी नेताओं की मौजूदगी के बावजूद समाज के लोग अत्याचार, हिंसा और अपराध के आरोप में जेल भेजे जा रहे हैं। मानपुर में जिला अस्पताल की मांग को लेकर भी आवाज उठाई गई। इससे पहले जेल भरो आंदोलन के चलते समूचे जिले में 4 हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया था।

ब्लैक कैट कमांडों ने फ्लैग मार्च कर अपनी धमक दिखाई। मानपुर से लेकर औंधी और अन्य क्षेत्रों में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news