राजनांदगांव

कांग्रेसियों ने 30 बूथों में मिली हार को लेकर की समीक्षा
15-Jun-2024 4:02 PM
कांग्रेसियों ने 30 बूथों में मिली हार को लेकर की समीक्षा

 कमजोर बूथों में संगठन को मजबूत व जनता का विश्वास अर्जित करने लिया संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जून। लोकसभा चुनाव में मोहला-मानपुर व खुज्जी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को मिली जीत व हार की बूथावार समीक्षा के लिए एमएमसी जिले के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई।

बैठक में जिन बूथों में कांग्रेस पार्टी को हार मिली है, वहां नए सिर से संगठन को मजबूत करने एवं आम जनता का विश्वास अर्जित करने व उनकी मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए आवाज उठाने का संकल्प लिया गया। मोहला-मानपुर व अं. चौकी में शुक्रवार को छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अध्यक्षता में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र के तीनों विकासखंड में पार्टी को मिली जीत व हार की बूथवार जानकारी दी। उन्होंने  जिन बूथों में पार्टी को हार मिली है, वहां संगठन की मजबूती तथा जनता का विश्वास अर्जित करने नए सिरे से कार्य करने का संकल्प कार्यकर्ताओं को दिलाया। 

बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष मनीष बंसोड़, विधायक प्रतिनिधि रामेन्द्र गोआर्य व आशादेवी गायकवाड़ ने पार्टी की मजबूती के लिए अभी से काम करने की अपील की।

बैठक में शमीमुद्दीन कुरैशी, पार्षद शंकर निषाद, मुकेश सिन्हा, अनिल महोबिया, छगन बंजारे, सत्तर मालेकर, धरमपाल, प्रमोद ठलाल, रामचरण सारथी, देवलाल रावटे, उदय प्रकाश यादव, लोकदीप बोरकर, आकाश कसार,  ओमेश दुबे, राजू सोनवानी, मयाराम ठाकुर समेत अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे।

 चौकी के 30 बूथों में मिली हार 

मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंबागढ़ चौकी ब्लॉक के 58 बूथों में से कांग्रेस को 11 मतदान केन्द्र तो खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के 69 मतदान केन्द्रो में पार्टी को 19 पोलिंग बूथों में हार का सामना करना पड़ा है, जिन बूथों में हार मिली है वहां पर संगठन को मजबूत करने तथाा कार्यकर्ताओं को नए सिरे से सक्रिय करने और इन स्थानों में जनता का दिल जीतने उनकी मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए उनके साथ आकर फिर से संघर्ष करने का संकल्प लिया गया।

 मोहला-मानपुर में भी हुई समीक्षा

अंबागढ़ चौकी की तरह ही मोहला व मानपुर ब्लॉक में भी ब्लाक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक संपन्न हुई। मानपुर में जहां लोकल मानपुर नगर में मिली पार्टी की हार को लेकर चिंतन हुआ तो मोहला जिला मुख्यालय में मोहला सिटी में पार्टी को मिली करारी हार पर भी कांग्रेसजनों ने मंथन किया। दोनों ब्लॉकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बूथ व सेक्टरवार पार्टी को मिली जीत व हार की समीक्षा की, जिन स्थानों में प्रदर्शन खराब था, वहां पर नए सिरे से कार्य करने तथा संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news