राजनांदगांव

प्री-मानसून की बौछार से गर्मी से मिली राहत
15-Jun-2024 4:02 PM
प्री-मानसून की बौछार से गर्मी से मिली राहत

 अंधड़-गर्जना संग हुई अच्छी बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जून। गर्मी से झुलसते लोगों के लिए शुक्रवार की शाम प्री-मानसून की बौछार पडऩे से राहत देने वाला रहा। गर्मी से राहत मिलने से लोगों को पहली बार प्री-मानसून के छींटे पडऩे से सुकुन महसूस हुआ। इस साल नौतपा से लेकर अब तक तेज धूप पड़ रही है। लोगों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया। गर्म हवाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। भीषण गर्मी के बीच मानसून के आने का लोगों से बेसब्री से इंतजार है। ऐसे वक्त में जब प्रदेश के दक्षिणी भू-भाग में मानसून सक्रिय हो गया है, तब से राजनांदगांव जिले में बारिश के लिए लोगों की आसमान पर टकटकी लगी हुई है।

प्री-मानसून के साथ बरसे बादल ने लोगों की गर्मी को काफी हद तक कम किया है। हालांकि आधे घंटे की हुई बारिश के बाद उमस से लोग हलाकान हैं। मानसूनी बारिश के लिए किसान भी प्रतिक्षारत हैं। खरीफ की फसल के लिए किसान खेतों में साफ-सफाई पूरी तरह से खत्म कर आसमान पर नजरें लगाए हुए हैं। जून के पहले पखवाड़े में आमतौर पर जुताई का काम पूरा हो जाता है, लेकिन मानसून के पिछडऩे से जुताई का काम अधूरा पड़ा हुआ है। पहली मूसलाधार बारिश के बाद ही खेतों में हल चलाने की परिस्थिति बनेगी। किसानों को इस साल अच्छी फसल की उम्मीद है। किसान पूरी तरह से मानसून पर भरोसा कर खेती कार्य में जुटे हुए हैं। खाद-बीज का उठाव करने के बाद किसान पहली बारिश के बाद बुआई की शुरूआत करेंगे।

इस वर्ष पड़ी रिकार्डतोड़ गर्मी के चलते मौसम विभाग ने शत-प्रतिशत बारिश होने की संभावना जाहिर की है। बताया जा रहा है कि मानसून अगले एक-दो दिन में पूरी तरह से जिले में सक्रिय होगा। मूसलाधार बारिश होने से सूखे पड़े तालाबों में पानी भरेगा। इस बीच बारिश के साथ बिजली का रोना भी शुरू हो गया है। हल्की हवाएं चलने मात्र से ही बिजली विभाग लाईट गुल करने में ज्यादा रूचि दिखा रहा है। शहर के कई हिस्से घंटेभर अंधरे में डूबे रहे। मेन्टेनेंस के नाम पर पहले भी कटौती होती रही है। हल्की बारिश के साथ लाईट गुल होने से लोग विद्युत विभाग की हरकतों को लेकर नाराज हैं। बिजली की आंख-मिचौली से लोगों को घरों में अंधेरे में घरेलू काम करने पड़ रहे हैं। आए दिन बिजली की लुकाछिपी के कारण लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है।

बताया जा रहा है कि बिजली विभाग की कमजोर तैयारी से विद्युत सेवाएं प्रभावित हो रही है। इस बीच सोसायटियों में किसानों की भीड़ नजर आ रही है।

 मूसलाधार बारिश होने के बाद किसान खेतों में हल चलाते नजर आएंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news