राजनांदगांव

पांच दिवसीय कार्यशाला में 125 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षित
15-Jun-2024 4:03 PM
पांच दिवसीय कार्यशाला में 125 प्रशिक्षार्थी प्रशिक्षित

 पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय में कार्यशाला आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 जून। फिंगरप्रिंट सर्च स्लिप नफीस प्रणाली का 5 दिवसीय कार्यशाला 14 जून को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उक्त कार्यशाला 10 से 14 जून तक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनंादगांव में फिंगरप्रिंट नफीस प्रणाली कार्यशाला में 125 प्रशिक्षणार्थी और 9 नेफिस यूजर प्रशिक्षित हुए।

मिली जानकारी के अनुसार अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने व आरोपियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें सजा दिलाने के लिए एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी ऑप्स मुकेश ठाकुर, एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में 10 से 14 जून तक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनंादगांव में फिंगरप्रिंट  नफीस प्रणाली कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का शुभारंभ और समापन एसपी मोहित गर्ग के करकमलों द्वारा किया गया। उक्त कार्यशाला में 125 प्रशिक्षार्थी एवं 9 नेफिस यूजर को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर एवं फिंगरप्रिंट ब्यूरो से आए फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट अधिकारी धर्मेन्द्र भारती, कमलेश्वर सिंह, राकेश नरवरे एवं रेंज फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट रायपुर, राजनांदागंव एवं दुर्ग द्वारा दिया गया। पांच दिवसीय कार्यशाला में फिंगरप्रिंट का महत्व और उपयोगिता के संबंध में विस्तार से बताया गया। साथ ही सीन ऑफ क्राईम इन्वेस्टिगेशन, फिंगरप्रिंट, चांस प्रिंट लिफ्टिंग, बेसिक नेफिस ट्रेनिंग दिया गया। गिरफ्तार संदेहियों एवं निगरानी बदमाशों के दोनों हाथों की आदर्श अंगुलि चिन्ह पर्णी का फिंगरप्रिंट  लेने तथा फिंगरप्रिंट  सर्चस्लिप, रिकार्ड स्लिप तैयार करना नेफिस सिस्टम में अपलोड करना और अपराधियों की पहचान करने तथा साक्ष्य के रूप में कैसे उपयोग करना सिखाया गया।

इस योजना से विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपियों एवं संदेहियों की पहचान आसानी से की जा सकती है।  नफीस प्रणाली (राष्ट्रीय स्वचालित फिंगरप्रिंट पहचान प्रणाली)  का महत्व एवं उपयोग के संबंध में विस्तार से तकनीकी  पहलुओं के बारे में बताया गया।

यह अपराध विवेचना एवं आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी में अत्यंत लाभदायक है।

साथ ही साक्ष्य के रूप में अपराधियों को सजा दिलाने में भी इसकी अहम भूमिका होगी। प्रशिक्षण उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग द्वारा किया गया

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news