राजनांदगांव

गोदाम में आग से आईबी ग्रुप को करोड़ों का नुकसान
15-Jun-2024 9:13 PM
गोदाम में आग से आईबी ग्रुप को करोड़ों का नुकसान

चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू, जनहानि नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

राजनांदगांव, 15 जून। राजनांदगांव शहर से सटे इंदामरा स्थित आईबी ग्रुप के कारखाने के एक गोदाम में शनिवार दोपहर को भीषण आग लगने से कंपनी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। हादसे में जनहानि नहीं होने की सूचना है। आग लगने की वजह को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। इलेक्ट्रॉनिक फाल्ट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। कंपनी की ओर से जारी बयान में करोड़ों रुपए की आर्थिक हानि होने की जानकारी दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार आईबी ग्रुप के इंदामरा प्लांट के एक गोदाम में मेडिसीन और पैकेजिंग मटेरियल का सामान रखा हुआ था। आज दोपहर लगभग 2 से 3 बजे के बीच एकाएक गोदाम में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग की लपटे काफी ऊंची थी। लपटों को शहर के पेंड्री वार्ड से भी देखा जा रहा था। उधर आग बुझाने के लिए राजनांदगांव, दुर्ग, डोंगरगांव और डोंगरगढ़ से फायर ब्रिगेड पहुंची। दमकल कर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। कंपनी आग लगने की वजह की जांच कर रही है। आईबी ग्रुप के चेयरमेन बहादुर अली ने आग बुझाने में सहयोग करने पर अग्निशमन और जिला प्रशासन व एसपी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news