राजनांदगांव

अफसरों की कॉलोनी में हो रहा रेत डंप
16-Jun-2024 9:52 PM
अफसरों की कॉलोनी  में हो रहा रेत डंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 16 जून।
राज्य सरकार के आला अफसरों की कॉलोनी रामकृष्ण नगर में बेखौफ रेत डंप करने का मामला सामने आया है।

  आरके नगर में कलेक्टर, एसपी से लेकर न्यायिक  अधिकारियों का आवास है। ऐसे में रेत माफियाओं ने मुफीद जगह मानकर लाखों रुपए के रेत डंप कर दिए हैं। वहीं भारीभरकम हाईवा  में रेत को दीगर इलाकों से लाकर डंप करने से दूसरे कॉलोनी के बाशिंदों की सडक़ें भी चूर-चूर हो  रही है। सीसी रोड हाईवा वाहन के वजन को सह नहीं पा रहा है। ऐसे में रास्ते उबड़-खाबड़ हो गए हैं। सडक़ों की दुर्दशा देखकर कॉलोनी के बाशिंदे प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 रेत माफियाओं के हौसले इस कदर हावी है कि उन्होंने राज्य सरकार के अफसरों के आवास के इर्द-गिर्द रेत डंप करने का नया ठिकाना बना लिया है। बताया जा रहा है कि बारिश से पहले माफियाओं ने रेत डंप कर लिया है। बरसात के दौरान रेत के दाम स्वभाविक रूप से बढ़ जाते हैं। 

इस संंबंध में सीएसपी पुष्पेन्द्र नायक ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि रेत डंप करने की जानकारी मिली है। खनिज विभाग और निगम कार्रवाई के लिए अधिकृत है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news