राजनांदगांव

चार दर्जन से अधिक स्कूली बसों की जांच, 4 पर कार्रवाई
17-Jun-2024 4:08 PM
चार दर्जन से अधिक स्कूली बसों  की जांच, 4 पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 17 जून। शिक्षा सत्र प्रारंभ होने से पहले परिवहन एवं यातायात विभाग ने जिले के विभिन्न स्कूलों के 4 दर्जन से अधिक स्कूली बसों की जांच की गई। वहीं 4 बस अनफिट पाए जाने पर कार्रवाई की गई।

मिली जानकारी के अनुसार 16 जून को अपर परिवहन आयुक्त छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा, एएसपी नक्सल आपरेशन मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में परिवहन एवं यातायात विभाग के संयुक्त टीम द्वारा विद्यार्थियों के सुरक्षा के लिए राजनांदगांव के विभिन्न स्कूलों नीरज पब्लिक स्कूल बल्देवबाग, नीरज इंटरनेशनल स्कूल बोरी, संस्कार सिटी, रायल किड्स कॉन्वेंट, वेसलियन स्कूल, युगान्तर पब्लिक स्कूल, सेंट पैलोटी स्कूल डोगरगढ़ के 52 स्कूली बसों का जनरल चेकिंग किया गया। जिसमें 4 बसों में परमिट फस्र्ट एड बॉक्स, वैद्य लाईसेंस खामी पाए जाने से कार्रवाई कर 6600 रुपए ऑनलाइन ई-चालान कार्रवाई किया गया।  साथ ही उपरोक्त खामी पूर्ति कर पुन: वाहन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया। अग्निशमन विभाग द्वारा बस चालकों को अग्निशमन उपयोग के संबंध में डेमो दिया गया। साथ ही मेडिकल टीम द्वारा सभी स्कूल बस चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news