राजनांदगांव

अस्पताल में व्याप्त समस्या के निराकरण के लिए सौंपा ज्ञापन
17-Jun-2024 4:11 PM
अस्पताल में व्याप्त समस्या के निराकरण के लिए सौंपा ज्ञापन

राजनांदगांव, 17 जून। भाजयुमो जिला महामंत्री कमलेश सूर्यवंशी ने बीते दिनों सांसद संतोष पांडे के आभार कार्यक्रम में पधारे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य भेंटकर पेंड्री स्थित स्व. अटल बिहारी बाजपेयी चिकित्सालय व शासकीय जिला चिकित्सालय में व्याप्त अनेक समस्याओं क निराकरण के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया। श्री सूर्यवंशी ने बताया कि मरीजों व उनके परिजनों को अनेक असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते विशेष डॉक्टरों ने त्यागपत्र देकर अस्पताल छोड़ दिया है।

गणमान्यजनों व नागरिकों द्वारा समय-समय पर लगातार मांग की जा रही है कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल और जिला चिकित्सालय का संचालन संयुक्त रूप से किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news