महासमुन्द

आस्था संस्था का स्वरोजगार से स्वालंबन तक कार्यशाला
30-Jun-2024 5:18 PM
आस्था संस्था का स्वरोजगार से स्वालंबन तक कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,30 जून।
आस्था वूमेन सोशल संस्था द्वारा कल शनिवार को एक दिवसीय महिला सशक्तिकरण अंतर्गत स्वरोजगार से स्वालंबन तक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सामाजिक कार्यकर्ता इस्माइल खान ने महिलाओं को स्वरोजगार से किस तरह स्वालंबन की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं, तथा शासन के सहयोग और संगठन के माध्यम से सशक्त हो सकते हैं, के बारे में अवगत कराया।

संस्था के अध्यक्ष विपिन मोहंती ने महिलाओं के प्रशिक्षण पश्चात मार्केटिंग की व्यवस्थाओं सदस्यों को अवगत कराया। समाजसेवी तारिणी चंद्राकर ने महिलाओं को विभिन्न प्रशिक्षण से अवगत कराते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित किया व संगठित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन प्रतिभा गिरी गोस्वामी व आभार निरंजना चंद्राकर ने किया।
 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उत्तरा विदानी, सरिता साहू,सविता मोहंती, आरती मोहंती, शबनम धनवानी, अदिति चंद्राकर व बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news