महासमुन्द

नपं तुमगांव व बिजली दफ्तर का घेराव सोमवार को
30-Jun-2024 4:52 PM
नपं तुमगांव व बिजली दफ्तर का घेराव सोमवार को

महासमुंद, 30 जून। महासमुंद तुमगांव क्षेत्र के गांवों में अघोषित विद्युत कटौती तथा तुमगांव नगर पंचायत द्वारा कराए गए विभिन्न कार्यों में हुई  अनियमितता को लेकर पूर्व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के नेतृत्व में सोमवार 1 जुलाई को दोपहर 12 से 2 बजे तक नगर पंचायत तुमगांव तथा वहां से रैली निकालकर शाम 4 बजे विद्युत वितरण केंद्र का घेराव किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता, प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

पूर्व संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने कहा कि विगत 6 माह के भाजपा सरकार के कार्यकाल में अघोषित बिजली कटौती, लो वोल्टेज की समस्या से महासमुंद विधानसभा के तुमगांव क्षेत्र के ग्रामीण हलाकान हैं। वोल्टेज की समस्या के कारण ग्रामीण बिजली उपकरणों का उपयोग तक नहीं कर पा रहे। बीते गर्मी सीजन में 10.10 घंटों तक बिजली कटौती की गई। जो अभी भी सतत जारी है। इससे बुजुर्ग, बच्चे, मरीजों को अत्यधिक परेशानी हो रही है। सरप्लस बिजली वाले राज्य में साय.साय बिजली की घंटों कटौती की जा रही। 

उन्होंने कहा है कि पूर्ववर्ती भूपेश सरकार के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की समस्या नहीं हुई। बिजली बिल हॉफ योजना के माध्यम से न्यूनतम बिल से उपभोक्ताओं को राहत प्रदान की गई। लेकिन वर्तमान में साय सरकार द्वारा बिजली दरों में वृद्धि कर बिजली बिल फूल तथा बिजली सप्लाई हॉफ कर दी गई है। जिसके विरोध में क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेस जनों के साथ विद्युत वितरण केंद्र का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसी तरह तुमगांव नगर पंचायत नाली निर्माण, तालाब सौंदर्यीकरण में अनियमितता, नलों से गंदे पानी की आपूर्ति एवं अधिक जलकर वूसली के विरोध में नपं तुमगांव का घेराव कर जवाब मांगा जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news