महासमुन्द

जांच में अवैध रूप से फीस लेने की शिकायत सही
27-Jul-2024 2:46 PM
 जांच में अवैध रूप से फीस लेने की शिकायत सही

प्राचार्य को पद से हटाने, वेतन वृद्धि रोकने की अनुशंसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 27 जुलाई। स्वामी आत्मानंद स्कूल बागबाहरा में छात्रों से अवैध रूप से फीस वसूली की शिकायत सही पाए जाने के बाद प्राचार्य मधु सिरमौर के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने तथा 2 वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की अनुशंसा शिक्षा विभाग ने की है। जांच के बाद प्रतिवेदन लोक भालू शिक्षण संचालनालय रायपुर भेजा गया है।

शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बागबाहरा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की प्राचार्य मधु मंदिर सिरमौर के विरूद्ध कक्षा नवमीं से बारहवीं के 450 छात्र-छात्राओं से 740 रुपए से 780 रुपए तक फीस अवैध है।

कलेक्टर प्रभात मलिक को इसक ी शिकायत मिली थी। इसके अलावा 200 रुपए प्रति छात्र पृथक से लिया जा रहा था। जबकि फीस लिये जाने का कोई नियम नहीं था। इसकी शिकायत जब कलेक्टर के पास पहुंची तो जांच के लिये कमेटी बनी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इसमें अनेक बिंदुओं पर जांच की। जांच में शिकायत सहीं पाए जाने के बाद प्राचार्य मधु सिरमौर को प्राचार्य पद से हटाने तथा ली गई राशि वापस करने की अनुशंसा लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर से की गई है।

मोहन राव सावंत जिला शिक्षा अधिकारी, महासमुंद का कहना है कि आदेश आते ही प्राचार्य के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। जांच में शिकायत सहीं पाई गई है। प्रतिवेदन संचालनालय रायपुर भेजा गया है। फिलहाल आदेश नहीं आया। आदेश आते ही कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news