महासमुन्द

आयुष्मान योजना में अनियमितता, अनियमितता, निजी अस्पताल पर 15 लाख जुर्माना
27-Jul-2024 1:49 PM
आयुष्मान योजना में अनियमितता, अनियमितता, निजी अस्पताल पर 15 लाख  जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 27 जुलाई। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत अनियमितता बरतने पर श्रीराम अस्पताल झलप के प्रबंधन को स्वास्थ्य विभाग ने 14.97 लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। प्रबंधन ने संचालनालय स्वास्थ्य विभाग रायपुर को उपरोक्त निर्णय पर पुनर्विचार का निवेदन किया है। निजी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं में गिरावट और सरकारी योजनाओं में अनियमितता को लेकर इतने जुर्माने का जिले में यह संभवत: पहला मामला है।

महासमुंद जिले में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के प्राइवेट अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, डॉक्टरों की अनुपस्थिति, कुशल स्टॉफ  की कमी और शासकीय योजनाओं में अनियमितता की शिकायतें पहले भी आती रही हंै। शिकायतों के बाद पिछले माह स्वास्थ्य संचालनालय की टीम ने जिले के कुछ प्राइवेट अस्पतालों का सरप्राइज विजिट में झलप, पटेवा के 3 निजी अस्पतालों में खामियां मिली थीं।

 निरीक्षण के दौरान जय पतईमाता अस्पताल पटेवा, उत्तम साई केयर अस्पताल झलप और श्रीराम अस्पताल झलप में अनियमितताएं पाई गई।  बाद में स्वास्थ्य संचालनालय रायपुर उपरोक्त तीनों अस्पतालों को वहां मिली नियमितताओं के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था।

इनमें से एक श्रीराम अस्पताल झलप का जवाब संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर अस्पताल प्रबंधन को हाल ही में 14.97 लाख रुपए जुर्माना ठोका गया है। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि उनकी ओर से जुर्माने पर पुनर्विचार करने के लिए अनुरोध किया गया है। इस पर अभी जवान नहीं आया है। इनमें दूसरे दो अस्पतालों के खिलाप क्या कार्रवाई की गई, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पाई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news