महासमुन्द

महासमुन्द ओवरब्रिज: शाम तक चढ़ेगा गर्डर
01-Jan-2021 3:20 PM
महासमुन्द ओवरब्रिज: शाम तक चढ़ेगा गर्डर

पटरीपार 90 प्रतिशत काम पूरा जबकि अंबेडकर चौक की ओर 50 प्रतिशत ही काम पूरा 

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 1 जनवरी।
महासमुन्द शहर के बीच से होकर गुजरने वाली एनएच.353 पर तुमगांव मार्ग में बनने वाली आवरब्रिज में शाम तक तुमगांव व अंबेडकर चौक की ओर बने पिलर को जोडऩे के लिए लोहे का गर्डर चढ़ाया जाएगा। दो जनवरी को गर्डर का वेट टेस्टिंग रेलवे के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। वेट टेस्टिंग के बाद जैसे ही रेलवे हरी झंडी देगी ब्लॉक लेकर गर्डर लांच यानी चढ़ाया जाएगा।

पटरीपार 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है जबकि अंबेडकर चौक की ओर 50 प्रतिशत ही काम पूरा हो पाया है। इस साल 2021 में अक्टूबर-नवम्बर तक इसके पूरा होने की उम्मीद है। पूरे 37 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन तुमगांव ओवरब्रिज की राह महासमुन्द की जनता पिछले दो वर्षों से कर रही है। इस साल 2021 में इसके पूरे होने की आशा सभी को है। 

ज्ञात हो कि साल 2017-18 में इस ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ था। पटरीपार में बड़ी तेजी से ब्रिज का निर्माण शुरू हुआ था। इससे लोगों को लगा था कि 2019 में ही इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। लेकिन प्रशासनिक पेंच के कारण काम एकाएक धीमा हो गया। अभी भी निर्माण कार्य के लिए जमीन नहीं मिलने के कारण काम प्रभावित हो रहा है। हाल ही में अंबेडकर चौक की ओर रिटर्निंग वॉल के स्लोब को उतारने का पेंच फंसा था, कहा जा रहा है कि अब यह मामला जल्द ही सुलझने वाला है। इसके बाद निर्माण कार्य में तेजी आएगी। सेतु निगम के इंजीनियरों ने स्लोब उतारने के लिए नया ड्राइंग डिजाइन तैयार कर उसे अप्रूव कराने के लिए लोक निर्माण एवं एनएच विभाग को भेज दिया है। जैसे ही नक्शा अप्रूव होकर आएगा, निर्माण की जद में आ रहे घर व दुकानों का अधिग्रहण कर लिया जाएगा। उसके बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। 

सेतु निगम के अधिकारी एलडी महाजन ने बताया कि ओवरब्रिज का स्लोब उतारने के लिए नई ड्राइंग डिजाइन तैयार कर ली गई है। डिजाइन अप्रूव होते ही निर्माण कार्य कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैफी पेट्रोल पंप के पास रिटर्निंग वॉल का स्लोब उतरेगा। इसके बाद पंप व आईडीबीआई बैंक के बीच 46 मीटर का चौक बनाया जाएगा ताकि रायपुर की ओर से आने वाली गाडिय़ां भी आसानी से मुडक़र ब्रिज पर चढ़ जाए। नए साल में लोगों को ओवरब्रिज मिल जाएगा। अब चौक निर्माण के लिए फिर से 12 दुकान व घर अधिग्रहण करना होगा। 

नए ड्राइंग डिजाइन के अनुसार ओवरब्रिज के रिटर्निंग वॉक का स्लोब सैफी पेट्रोल पंप के बाद उतरेगा। जिसकी लंबाई 116.900 मीटर व चौड़ाई 14.800 मीटर है। उसके बाद आईडीबीआई बैंक तक एक बड़ा सा चौक का निर्माण किया जाएगा। जिसकी चौड़ाई 46 मीटर है। इस चौक का निर्माण रायपुर रोड की ओर से आने वाले गाडिय़ों को ओवरब्रिज पर आसानी से चढ़ाने के लिए किया जा रहा है, ताकि उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े। रिटर्निंग वॉल का स्लोप व चौक निर्माण कराने के लिए 12 दुकान व घर का अधिग्रहण करना होगा। नक्शा अप्रूव  होने के बाद अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी। चौड़ीकरण के बाद डिवाइडर का निर्माण एनएच के ठेकेदार द्वारा कर दिया गया है। शहर से रायपुर रोड जाने का मार्ग 7 से 8 मीटर रहेगा लेकिन दूसरे हिस्से में सर्विस रोड पांच मीटर का बनाया जा रहा है, ताकि जो लोग ओवरब्रिज का इस्तेमाल नहीं करेंगे, वे सर्विस रोड का इस्तेमाल करेंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news