महासमुन्द

महासमुंद को इस साल आयुर्वेद अस्पताल की सौगात
01-Jan-2021 3:24 PM
महासमुंद को इस साल आयुर्वेद अस्पताल की सौगात

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 1 जनवरी।
जिलेवासियों को इस साल आयुर्वेद हॉस्पिटल की सौगात मिलेगी। एलौपैथिक हॉस्पिटल की तरह आयुर्वेद हॉस्पिटल का निर्माण जल्द होगा। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खैरा में हॉस्पिटल का निर्माण कराया जाएगा। जिसकी तैयारियां चल रही हैं। यहां लकवा, एग्जिमा जैसे रोग से ग्रसित मरीजों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। 

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. एस लाल पटेल ने बताया कि शहर से लगे ग्राम पंचायत खैरा में 10 बिस्तर पॉली क्लीनिक का निर्माण करने राष्ट्रीय आयुष मिशन भारत सरकार की ओर से राशि आंबटित की गई है। निर्माण के लिए जमीन आंबटित करने जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा गया है। जिला प्रशासन की ओर से जमीन आंबटित करने प्रकिया भी प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि भवन का निर्माण के लिए राशि आ चुकी है। जिसमें भू-तल में अस्पताल और प्रथम तल पर जिला आयुर्वेद विभाग का कार्यालय संचालित होगा।जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि इस बिल्डिंग के निर्माण के बाद लोगों को एक ही छत के नीचे यूनानी, आयुर्वेद व होम्योपैथिक पद्यति से इलाज का लाभ मिलेगा। इस परिसर में औषधि पौधों के लिए गार्डन भी बनाया जाएगा। इस हास्पिटल के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपए का आबंटन हो चुका है, लेकिन जगह नहीं मिलने के कारण कार्य रुका हुआ था। हॉस्पिटल के निर्माण के लिए यह राशि वर्ष 2014 में आ गई है,लेकिन अधिकारियों की लापरवाही की वजह से निर्माण नहीं हो पाया। 

इस साल 2020 में जिला आयुर्वेद अधिकारी के द्वारा कलेक्टर से जमीन मांग कर निर्माण के लिए प्रस्ताव रखा। जिस पर कलेक्टर ने तत्काल स्वीकृति देते हुए जमीन आवंटन का प्रक्रिया शुरू कर दी। खैरा में दो एकड़ का जमीन का आवंटन होना है। जमीन हास्पिटल के नाम करने की अंतिम प्रक्रिया में है। इस साल यानी 2021 में हॉस्पिटल बनकर तैयार हो जाएगा। 

वर्तमान में आयुष पॉली क्लीनिक का संचालन बीटीआई रोड स्थित पुराना मलेरिया ऑफिस स्थित छोटे से भवन में हो रहा हैं।
उन्होनें बताया कि यहां पर अभी मरीजों को केवल जांच और दवा की ही सुविधा मिल रही है। अस्पताल के निर्माण होनेे से मरीजों को पूरी तरह उपचार की भी सुविधा मिलेगी। यहां पंचकर्म की सुविधा मरीजों को मिल पाएगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news