महासमुन्द

धामनघुटकुरी फड़ प्रभारी को जान से मारने की धमकी
03-Jan-2021 9:06 PM
 धामनघुटकुरी फड़ प्रभारी को जान से मारने की धमकी

  दो किसानों के खिलाफ एफआईआर  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 3 जनवरी। अंचल के धान खरीदी केंद्र धामनघुटकुरी के फड़ प्रभारी को जान से मारने की धमकी देने के साथ जाति सूचक गाली देने पर भंवरपुर पुलिस ने दो किसानों के खिलाफ  एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा जातिसूचक गाली देने का मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

घटना 28 दिसंबर रात की है। आरोप है कि गांव के पूर्व सरपंच संतलाल नायक और एक अन्य किसान ने धान खरीदी केंद्र धामनघुटकुरी पहुंच कर फड़ प्रभारी के साथ दुव्र्यवहार करते हुए अश्लील जातिसूचक गाली-गलौज एवं एवं जान से मारने की धमकी दी। इसकी लिखित शिकायत थाना बसना के पुलिस चौकी भंवरपुर में फड़ प्रभारी सेतकुमार सिदार ने की है।

इस मामले में किसान संतलाल नायक ने कहा कि समिति प्रबन्धक सेत कुमार सिदार द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार का खुलासा और धान बेचने के लिए रिश्वत में 500 रुपए और 1 बोरी धान लेने का मामला उसी समय समिति प्रबन्धक द्वारा जांच में नोडल अधिकारी और अन्य किसानों के सामने सच साबित हुआ था। समिति प्रबन्धक इससे नाराज होकर मुझे ही गालियां देने लगा था। कार्यवाही से बचने समिति प्रबन्धक ने मेरे और मेरे बेटे के खिलाफ  फड़ में आकर गाली-गलौज कर जान से मारने की झूठी शिकायत थाने में की है।

धामनघुटकुरी समिति प्रबन्धक सेतकुमार सिदार ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन ग्राम बिजरभाटा निवासी संतलाल नायक व एक अन्य किसान ने रात करीब 9 से 10 बजे धान खरीदी केंद्र में आकर खरीदी केंद्र के नोडल अधिकारी महेश बंजारे के सामने खरीदी के समय किसानों से पैसा व धान 100 बोरी में एक कट्टा या 1500 लेने का आरोप लगाते हुए नोडल अधिकारी के महेश कुमार बंजारे,हमाल कर्मचारी, किसानों के सामने जान से मारने की धमकी देकर गालियां देने लगा। संतलाल मेरे ही गांव बिजराभाठा निवासी है जिन्होंने पिछले सरपंच चुनाव की आपसी रंजिश को लेकर मेरे साथ दुव्र्यवहार करते हुए आक्रोश में आकर मुझ पर झूठा आरोप लगाया है। मारपीट की धमकी भी दे रहा है। भंवरपुर चौकी प्रभारी  दुलार सिंह यादव ने कहा कि धान खरीदी केन्द्र धामनघुटकुरी के समिति प्रभारी सेत कुमार सिदार ने शिकायत की है। मामला दर्ज करने के बाद जांच की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news