महासमुन्द

किसानों का रकबा कम करने वाली कांग्रेस सरकार खुद को किसान हितैषी बताती है- पुरंदेश्वरी
06-Jan-2021 3:59 PM
किसानों का रकबा कम करने वाली कांग्रेस सरकार खुद को किसान हितैषी बताती है- पुरंदेश्वरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 6 जनवरी।
कल स्थानीय सर्किट हाउस में अपरान्ह तीन बजे आयोजित एक प्रेसवार्ता में भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने कहा कि गिरदावरी सर्वे के नाम पर किसानों का रकबा कम करने वाली कांग्रेस सरकार खुद को किसानों की हितैषी बताती है। ये सरकार किसानों का रकबा कम करके, उनसे कम धान खरीदी करती है। खरीदी केंद्रों में बारदाना नहीं है और किसान अपना धान बेचने के लिए परेशान है। जबकि केंद्र सरकार किसानों के हितों का पूरा ध्यान रख रही है। 

मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर महासमुन्द पहुंची हुई थी। इस दौरान आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान केंद्र सरकार द्वारा 9 हजार करोड़ रुपए दिए जाने सम्बंधी बयान को कांग्रेस द्वारा झूठा करार देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए प्रति क्विंटल 1865 रुपए और 350 रुपए प्रति क्विंटल हैंडलिंग चार्ज देती है। यदि वो कह रहे हैं कि ये झूठ है तो सामने आकर बोलें। 

दिल्ली में जारी किसान आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिलेगा, यह भ्रम है और सत्य से बहुत दूर है। नए कृषि कानून के साथ किसान भाईयों को खुली छूट है कि वे एमएसपी से अधिक दाम मिलने पर कहीं भी अपनी उपज बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि 15 साल भाजपा ने छत्तीसगढ़ को अच्छा शासन दिया। लेकिन कांग्रेस अपने वादों को पूरा नहीं कर पा रही है।

बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने का वादा, पेंशन की राशि 1500 करने का वादा, शराबबंदी का वादा तो छोडि़ए, अब ये ऑनलाइन शराब बेच रहे हैं। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि भाजपा प्रगति पर ध्यान देने वाली पार्टी है। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, सांसद चुन्नीलाल साहू, संगठन प्रभारी जगन्नाथ प्राणिग्रही, सरला कोसरिया उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news