महासमुन्द

सूने मकान में 72 हजार की चोरी
06-Jan-2021 4:21 PM
सूने मकान में 72 हजार की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 6 जनवरी।
बसना के वार्ड नम्बर 15 आदर्श नगर में सूने मकान में चोरों ने घर में रखे 72 हजार रुपए का सामान चोरी कर लिया। पुलिस का कहना है कि चोर घर का ताला तोडक़र अंदर दाखिल हुए। उसके बाद इत्मिनान से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में लगे एसी तक उखाडक़र ले गए। वहीं घर में रखा हुआ पीकू मशीन भी चोरी करके ले गए। फिलहाल मामले में बसना पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

पुलिस घटना में शामिल चोरों को जल्द पकडऩे की बात रही है। घटना की जानकारी देते हुए बसना टीआई लेखराम ठाकुर ने कहा कि अजीम खान पिता अब्दुल ने कल मंगलवार को थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका घर वार्ड नंबर.15 आदर्श नगर में है। वह प्राइवेट जॉब करता है। इसके कारण वह परिवार के साथ रायपुर में ही रहता है। वह हर 15 दिन बाद घर आता रहता है। 15 दिन पहले ही वह घर पर आया था। आज जब घर पहुंचा तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है। वहीं घर में अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक टूटा हुआ था। उसमें रखे चांदी का सिक्के, सोने का मंगलसूत्र, लॉकेट, चोरों ने चोरी कर लिया था। वहीं घर में लगा हुआ एसी तक उखाड़ कर ले गए। घर में रखे पीकू मशीन और सिलाई मशीन को भी चोरों ने नहीं छोड़ा और उसे भी अपने साथ ले गए। साड़ी और गैस सिलेंडर भी गायब हैं।

मामले में शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है। टीआई लेखराम ठाकुर ने कहा कि वारदात 7-8 दिन पहले ही हो चुका है। चूंकि घर सूनसान इलाके में है इसलिए किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। पूछताछ में कुछ लोगों द्वारा रेकी की बातें सामने आई है। घटना में तीन-चार लोग शामिल हो सकते हैं। हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news