महासमुन्द

राष्ट्रीय कृषि विकास रफ्तार योजना
06-Jan-2021 4:22 PM
राष्ट्रीय कृषि विकास रफ्तार योजना

जिले के उद्यानिकी किसानों से सुझाव आमंत्रित 

महासमुन्द, 6 जनवरी। राष्ट्रीय कृषि विकास रफ्तार योजना वर्ष 2021-22 में क्रियान्वयन के लिए फल, सब्जी, मसाला एवं पुष्प की फसलें योजना में सम्मिलित किए जाने के लिए संचालक उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी छत्तीसगढ़ नवा रायपुर द्वारा प्रस्ताव चाहा गया है। 

उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक ने महासमुन्द जिले के उद्यानिकी कृषकों से पूछा है कि वे फल, सब्जी, मसाला एवं पुष्प में से कौन-कौन सी फसल इस योजना में शामिल कर सकते हंै, जिससे कि कृषकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके। इस सम्बंध में जिले के उद्यानिकी किसान अपना सुझाव कार्यालय सहायक संचालक उद्यान महासमुन्द के ई मेल आईडी आथवा फोन नम्बर 70001.97762 पर 12 जनवरी 2021 को शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं। निर्धारित अवधि के बाद प्राप्त सुझाव पर विचार करना सम्भव नहीं हो पाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में फलों के अंतर्गत केला, पपीता, एप्पलबेर, ड्रेगन फ्रूट, मखाना, सब्जियों में आलू, प्याज, जिमिकंद, अरबी, शकरकंद,मसाला में हल्दी, धनिया, मिर्च मेथी एवं पुष्प में गेंदा, रजनीगंधा, गुलाब, चमेली की योजनाएं जिले में संचालित है। जिसके अंतर्गत विभाग द्वारा प्रति हेक्टेयर इकाई लागत का फल क्षेत्र विस्तार में 24 से 50, सब्जी, मसाला एवं पुष्प क्षेत्रविस्तार में 40 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा जिले की जलवायु के अनुरूप निम्नानुसार उद्यानिकी फसलों को अनुकूल बताया गया है। इनमें फल में एप्पलबेर, सीताफल, अमरुद, सब्जी मेें प्याज, बैगन, कद्दू वर्गीय फल, मसाला में  मेथी एवं धनिया, पुष्प में गुलाब शामिल हंैै। उन्होंने किसान भाईयों से अपील की है कि योजनाओं के बेहतर ढंग से क्रियान्वयन के लिए चयनित फसलों को कार्ययोजना में सम्मिलित करने एवं अनुदान राशि के सम्बंध में अपना सुझाव निर्धारित अवधि तक भेजें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news