धमतरी

धमतरी पहुंची कोरोना वैक्सिन की पहली खेप, मिले 34 सौ डोज
14-Jan-2021 5:04 PM
धमतरी पहुंची कोरोना वैक्सिन की पहली खेप, मिले 34 सौ डोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 14 जनवरी।
बहुप्रतीक्षित कोरोना वैक्सीन की पहली खेप धमतरी में बुधवार देर शाम पहुंची। रायपुर से 3400 वैक्सीन डोज़ प्राप्त हुआ है, जिसे प्रथम चरण में चिन्हाकित स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा ।
कोरोनाकाल के बाद बुधवार 13 जनवरी धमतरी के लिए एक सुखद खबर रही। लंबे इंतजार के बाद टीकाकरण की लिए वैक्सीन की पहली खेप बुधवार देर शाम जिला स्वास्थ्य कार्यालय के टीकाकरण स्टोर में पहुंची। इसके लिए दोपहर को वैक्सीन वाहन रवाना हो गया था। ज्ञातहो कि बुधवार दोपहर को फ्लाइट से कोरोना वैक्सीन रायपुर पहुंच गई थी, जिसे राज्य वैक्सीन केंद्र में रखकर सभी जिलों में वितरित किया गया। 

धमतरी में प्रथम चरण में 5200 लोगों को टीका लगाया जाएगा है। कोविन ऐप के माध्यम से सभी का पंजीयन किया जा चुका है। प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी होंगे। 16 जनवरी को तीन जगह में इसकी लांचिंग की जाएगी।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि  बुधवार को 3400 डोज प्राप्त हुए हैं। 16 जनवरी को जिला अस्पताल धमतरी, भटगांव पीएचसी और नगरी  सीएचसी में लांच किया जाएगा। तीनों जगह 100-100 लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद 18 जनवरी से बाकी के सेंटर में शुरू होगा। बाकी कुछ दिनों में और मिलने की उम्मीद है। इसके बाद वैक्सीन का निरंतर आना जारी रहेगा ।

बुधवार को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ बीके साहू ने इससे संबंधित चिकित्सकों और टीम को विस्तृत जानकारी दी। उसे कैसे लगाया जाएगा एवं कितने तापमान पर रखना होगा। प्रशिक्षण के दौरान डॉ संजय वानखेड़े, डॉ आभा हिषीकर के साथ केंद्रों में रहने वाले स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि टीका हाफ एमएल रहेगा जो एडी सिरिंज से लगाया जाएगा। इलेक्शन मोड के आधार पर यह कार्य होगा। 3 कक्ष बनाए जाएंगे, पंजीयन कक्ष, टीकाकरण कक्ष और 30 मिनट के लिए अवलोकन कक्ष होगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news