धमतरी

वन संपदा को सुरक्षित करने के लिए उपयोगी साबित होगा वन धन संग्रहण केन्द्र भवन-रंजना
17-Jan-2021 4:42 PM
वन संपदा को सुरक्षित करने के लिए उपयोगी साबित होगा वन धन संग्रहण केन्द्र भवन-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,17 जनवरी।
वन संपदा हमारी सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर है।  विभिन्न बहुमूल्य औषधि हमारी छत्तीसगढ़ के वनों में मिलते हैं, जो हमारे प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को पराकाष्ठा को समेटे हुए विभिन्न औषधियों का निर्माण करने के लिए बहु उपयोगी होता है, उनको सुरक्षित रखने के लिए वन धन संग्रहण केन्द्र भवन आने वाले हमारे युवाओं बताने  और भविष्य के लिए संपदा को बचाकर सुरक्षित रखने में सहायक होगा। गौण खनिज से निर्मित या भवन  डुबान क्षेत्रवासियों को वनों से मिलने वाली संपदा को सुरक्षित रखने का उत्तम स्थान साबित होगा। 

इसी तरह हाई स्कूल में साइकिल स्टैंड के निर्माण हो जाने से छात्र-छात्राओं को सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से छाव के नीचे साईकिल रखने के लिए उचित स्थान मिल जाएगा। उक्त बातें विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने ग्राम अकलाडोंगरी में डी. एम. एफ. फंड की राशि से निर्मित वन धन संग्रहण केन्द्र का लोकार्पण एवं विधायक की अनुशंसा से स्वीकृत हाई स्कूल भवन में साइकिल स्टैंड निर्माण कार्य एवं छत मरम्मत कार्य के शिलान्यास के कार्यक्रम में कहीं। श्रीमती साहू ने इन दोनों विकास कार्यों के लिए सभी ग्रामीण एवं क्षेत्र वासियों को बधाई दी। 

इस अवसर पर जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू, सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, पार्षद सरिता असाई, भोथली मंडल मंत्री आनंद मेश्राम, अभिषेक शर्मा, मंडल महामंत्री चंद्रहास जैन, मंडल उपाध्यक्ष अहमद अली खान, जोहर साहू, जितेंद्र सिन्हा, छन्नू लाल मरकाम, मोतीराम यादव सरपंच, जयराम शोरी, द्वारका पटेल, मुन्ना लाल पटेल, कैलाश महावीर, श्रीमती दीपा महावीर, सविता कुमेटी, अहिल्या विश्वकर्मा, शमीका कुंजाम, आरती कुमेटी, जगोतिन कुमेटी, कुलेश्वरी कुमेटी, उत्तरा बाई कुमेटी सहित विभिन्न जन उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news