धमतरी

गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन पर कार्यशाला आज
18-Feb-2021 3:29 PM
गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन पर कार्यशाला आज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 18 फरवरी।
गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन एवं आगामी कार्ययोजना के निर्धारण के लिए कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में 19 फरवरी को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि स्थानीय बिलाईमाता मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित होने वाली कार्यशाला में पटवारी, पंचायत सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार विकास अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, समिति प्रबंधक सहकारी समिति, सहायक पशु क्षेत्र अधिकारी, बिहान बीपीएम/वायपी/एसी., कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) उपस्थित रहेंगे। 

उन्होंने बताया कि कार्यशाला दो पालियों में आयोजित होगी, जिसमें सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक मगरलोड एवं नगरी विकासखण्ड तथा दोपहर दो से शाम 5.30 बजे तक धमतरी और कुरूद विकासखण्ड के लिए यह कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें गोधन न्याय योजना की अब तक की प्रगति, दलहन-तिलहन एवं अन्य फसलों को प्रोत्साहन, गौठानों में गोबर खरीदी प्रबंधन, वर्मी उत्पादन प्रबंधन एवं विक्रय के संबंध में रणनीति तथा कृषकों को जैविक खाद को उपयोग में लाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु सर्वेक्षण, आगामी खरीफ एवं रबी फसल की मांग एकत्रित करने, गौठानों को आजीविका केन्द्र के तौर पर विकसित करने की कार्ययोजना पर भी चर्चा की जाएगी।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news