धमतरी

राज्य सरकार उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर-ज्योति
08-Mar-2021 4:55 PM
राज्य सरकार उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर-ज्योति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 8 मार्च।
कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क विभाग द्वारा सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज मगरलोड विकासखंड की ग्राम पंचायत रांकाडीह में स्थित पवित्र धाम मधुबन में सूचना शिविर लगाया गया। 

शिविर का अवलोकन करने के बाद जनपद पंचायत मगरलोड की अध्यक्ष ज्योति ठाकुर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अगुवाई में छत्तीसगढ़ उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर है। सिर्फ 2 साल की अल्पावधि में सरकार द्वारा अनेक लोकहितकारी कार्य किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की विभिन्न योजनाओं, उपलब्धियों और कामकाज को आमजनता के बीच सहज ढंग से प्रस्तुत करने के लिए सूचना शिविर काफी सकारात्मक एवं प्रासंगिक माध्यम है। 

जनपद पंचायत के सदस्य थनेन्द्र तारक ने बताया कि कर्जमाफी, 2500 रुपए में किसानों से धान खरीदी और बिजली बिल हाफ जैसे प्रदेश सरकार के निर्णय अभूतपूर्व व ऐतिहासिक है। ग्राम पंचायत रांकाडीह की सरपंच खेमलता साहू ने कहा कि सरकार द्वारा राम वन गमन पथ के लिए मधुबन धाम को चिन्हांकित किया जाना क्षेत्रवासियों के लिए बेहद हर्ष की बात है। इससे इस क्षेत्र के विलुप्त हो रहे धार्मिक एवं आध्यात्मिक पहलुओं को पृथक पहचान मिलेगी।

इसके अलावा उप सरपंच धर्मेंद्र साहू ने गोधन न्याय योजना को प्रदेशवासियों के लिए सबसे बेहतर योजना बताया। इसके अलावा ग्रामीणजन डोमार साहू, अनिल साहू, केशव यादव, सोमप्रकाश, सीमा निषाद, बसंती साहू, पूनम साहू आदि ने सूचना शिविर सह छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन कर निशुल्क पत्र पत्रिका प्राप्त की तथा प्रदेश शासन के काम काज की सराहना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news