धमतरी

नि:शुल्क टीकाकरण भूपेश सरकार का सराहनीय फैसला-कैलाश प्रजापति
03-May-2021 5:32 PM
नि:शुल्क टीकाकरण भूपेश सरकार का  सराहनीय फैसला-कैलाश प्रजापति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 3 मई।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बेलरगांव कैलाश नाथ प्रजापति ने  जारी विज्ञप्ति में कहा कि आज कोरोना वायरस पूरे देश में व्यापक रूप ले चुका है एवं उसकी चपेट में बहुत सारे लोग आकर अपनी जान गंवा रहे हैं। जहां हमें एकजुट रह कर इस महामारी से लडऩे की आवश्यकता है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ जुमलेबाजी कर रहे हंै। 

आगे कहा कि देश की स्थिति बहुत ही दयनीय है। आज देश में लोगों को ऑक्सीजन हॉस्पिटल के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। देश के हॉस्पिटलों में बेड की कमी, ऑक्सीजन की कमी आदि व्यवस्थाओं को देखते हुए मोदी की लापरवाही साफ-साफ झलकती है। जिस समय सरकार को इन सब की व्यवस्था दुरुस्त करनी थी। तब तो सरकार चुनाव प्रचार में व्यस्त थी। व्यवस्थाओं की कमी के कारण आज लाखों लोगों को अपने जान गवानी पड़ रही हैै।  

इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायक निधि से वैक्सीन खरीद कर अपने प्रदेश के सभी 18 वर्ष से अधिक लोगों को टीकाकरण करने का एक सराहनीय फैसला लिया है, जो कि प्रदेश की जनता के लिए एक बहुत बड़ा पहल साबित होगा। बढ़ रहे महामारी को रोकने का टीकाकरण एक कारगर उपाय है। 
इस टीकाकरण से छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस को खत्म करने यह प्रयास निश्चित ही लाभदायक साबित होगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news