धमतरी

अंत्योदय वर्ग के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे सरकार- भाजपा
03-May-2021 5:41 PM
अंत्योदय वर्ग के युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे सरकार- भाजपा

टीकाकरण में आरक्षण सरकार का ढोंग मात्र है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 3 मई।
भारतीय जनता पार्टी धमतरी के जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार एवं जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने संयुक्त रूप से विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा कि 18 वर्ष से 44 वर्ष के सभी युवाओं का टीकाकरण बिना भेदभाव के करना सरकार की जिम्मेदारी है। 

प्रदेश सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिये टीकाकरण में आरक्षण का ढोंग कर रही है। सरकार यदि वास्तव में अंत्योदय वर्ग के युवाओं की हितैषी है तो उन्हें तत्काल बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा प्रदेश सरकार को करना चाहिए। 

आगे कहा कि कोरोना काल में अति गरीब परिवार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है। ऐसे परिवारों को जीवित रहने के लिए तत्काल आर्थिक सुरक्षा की आवश्यकता है। टीकाकरण बिना किसी भेदभाव के प्रदेश के प्रत्येक नागरिक का हो ये सुनिश्चित करना भी प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है। 

देश में छग इकलौता ऐसा राज्य है जो प्रदेश की जनता को जान की सुरक्षा देने में भी प्राथमिकताएं तय करता है। प्रत्येक नागरिक की जान समान रूप से कीमती है और किसी भी कीमत में उन्हें अविलंब यह सुरक्षा मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है। अंत्योदय वर्ग को ही टीकाकरण के पात्र मानकर सरकार प्रदेश के लगभग 85 प्रतिशत युवाओं के साथ घोर अन्याय कर रही है। प्रदेश सरकार को अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए। 

भाजपा नेताओं ने छग की भूपेश सरकार से ये मांग की है कि सरकार 18 से 44 वर्ष के समस्त युवाओं का टीकाकरण बिना भेदभाव के हो इसकी तत्काल व्यवस्था करे तथा अंत्योदय एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले प्रत्येक परिवार को इस कोरोना काल में मासिक गरीबी भत्ता अथवा बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news