धमतरी

छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ की पहल सराहनीय-रंजना
07-May-2021 5:48 PM
छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ की पहल सराहनीय-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 7 मई।
पूरा प्रदेश इस समय कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, संक्रमितों की संख्या के साथ-साथ मृत्युदर भी अत्यधिक बढ़ गई है। क्षेत्र में लगातार स्वयंसेवी संस्था एवं सामाजिक संस्था के द्वारा कोरोना रोकथाम, उपचार एवं आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए आगे आकर अपनी सहभागिता दे रहे हैं। इसी तरह छत्तीसगढ़ मूर्तिकार, चित्रकार संघ जिसके स्वयं प्रदेश संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह हैं। उनकी संस्था छत्तीसगढ़ मूर्तिकार चित्रकार संघ जिला धमतरी के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइज करने एवं कोरोना वैश्विक महामारी से लडऩे व रोकथाम के लिए प्रचार प्रसार करने के लिए कोरोना वारियर्स के रूप में काम करना चाहते हैं, जिसके लिए क्षेत्र की विधायक रंजना डीपेंद्र साहू को जिला कलेक्टर से अनुमति दिलाने की ज्ञापन पत्र को लेकर विधायक निज निवास पहुंचे। 

 विधायक रंजना साहू ने जिला धमतरी के मुर्तिकार चित्रकार संस्था के लोगों की इस सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि आपकी सहभागिता और कर्तव्य परायणता निश्चित ही हमें नई दिशा प्रदान करेगा। आपकी संस्था की सेवाभावी सोच क्षेत्र में नए आयाम के साथ विभिन्न समितियों के लिए प्रेरणा स्रोत है, जिससे वे भी आगे आकर इस वैश्विक महामारी में अपनी सेवा देने के लिए आगे आएंगे।  

श्रीमती साहू ने आगे कहा कि जल्द ही संक्रमण रोकथाम के क्षेत्र में सहयोग देने के लिए आप सब को अनुमति दिए जाने के लिए जिलाधीश से चर्चा करने की बात कही। इस अवसर पर अनुमति ज्ञापन पत्र देने के लिए जिला संरक्षक रामस्वरूप कुंभकार, दिलीप चक्रधारी, जिलाध्यक्ष राजकुमार सोनवानी, उपाध्यक्ष बीरबल, सचिव सोहन लाल प्रजापति, कोषाध्यक्ष खिलेश कुम्भकार, एवं सहसचिव जागेश्वर चक्रधारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news