धमतरी

प्रदेश सरकार की उपलब्धि शून्य-अजय
15-Jun-2021 5:49 PM
प्रदेश सरकार की उपलब्धि शून्य-अजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 15 जून ।
कोरोना का कहर घटते ही भाजपा अब ग्रामीणों से रूबरू संवाद स्थापित कर भूपेश सरकार की कमियां खामियां गिना जनमत को अपने पक्ष में करने मुहिम चला रही है । जिसके तहत क्षेत्रीय विधायक अजय चंद्राकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के गांवों का दौरा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 17 जून को प्रदेश सरकार के ढाई साल पूरे होंगे, इसके पहले ही भाजपा ने सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने का अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को कुरुद विधानसभा के ग्राम मोंगरा और गोबरा पहुंचे विधायक श्री चंद्राकर ने ग्रामीणों को बताया कि कांग्रेस के ढाई साल राज्य विकास में बाधक साबित हुए है। 

कांग्रेस ने अपने चुनावी वायदे सभी किसानों के पूर्ण कर्जमाफी, किसानों के एक-एक दाना खरीदने, पूर्ण शराबबंदी, युवाओ ंको रोजगार देने महिला स्व सहायता समूह के कर्जमाफी आदि वायदा पूरा नहीं किया है। बल्कि केंद्री सरकार द्वारा भेजे पैसों का उपयोग कर झूठा श्रेय लेने का काम किया है। बेरोजगारी के मुद्दे पर 2500 रुपये भत्ता नहीं देकर युवाओं को धोखा दिया। 

श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में रेत माफिया,शराब और भू माफियाओं का बढ़ता प्रभाव देख आम लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। जमाखोरी एवं बिचौलियों के कारण आवश्यक समागी के दाम बढने लगें हैं। 
सोमवार को भखारा बेल्ट के ग्राम  रामपुर व बगदेही में ग्रामीणों से संवाद करते हुए श्री चंद्राकर ने कहा कि ढाई साल में भूपेश सरकार की सडक़, बिजली,पानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में कोई भी उपलब्धि नहीं है। आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद लोगों को इलाज करवाने में दिक्कतें आई। 

आधा कार्यकाल बीत गया लेकिन बघेल सरकार ने कुरुद के विकास के लिए एक ईंट भी नहीं लगवा पाई है। अधोसंरचना के सारे काम ठप है। रमन राज में मेरे द्वारा स्वीकृति करवाये गए पुराने कार्यों का ही भूमिपूजन व शिलान्यास करवाकर कांग्रेसी जनता के सामने झूठी वाहवाही बटोर रहे है। इस मौके पर पंच सरपंच, क्षेत्रिय पार्टी नेता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news