धमतरी

कुरुद जनपद ने दी अस्पतालों को दो नई एम्बुलेंस
19-Jun-2021 11:41 PM
कुरुद जनपद ने दी अस्पतालों को दो नई एम्बुलेंस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 19 जून।
जनपद पंचायत कुरूद ने अभिनव पहल करते हुए कोरोना संक्रमण काल में क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने  सिविल अस्पताल कुरूद एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भखारा को एक-एक एंबुलेंस प्रदान किया है। 

शुक्रवार को कुरूद एवं भखारा अस्पताल के लिए मंगाई गई दो एंबुलेंस की चाबी कुरूद बीएमओ डॉ.युएस नवरत्न को सौंपकर कुरुद विधानसभा के लोगों की बेहतर स्वास्थ्य  की कामना की गई। जनपद अध्यक्ष  शारदा लोकनाथ साहू ने बताया जनपद  पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेकर कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने तथा लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से15 वे वित्त मद से दो एंबुलेंस प्रदान किया है। 

जनपद अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना की दुसरी लहर में क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भटकना पड़ा था, समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाने की वजह से कई लोग असमय हमें छोड़ कर चले गए । सही समय पर लोगों का उपचार हो इसमें एम्बुलेंस की अहम भूमिका होती है। उम्मीद है हमारे प्रयास से जरुरतमंदों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। 

इस मौके पर उपाध्यक्ष जानसिंग यादव, सभापति कांति साहू, रविंद्र कुमार साहू, धनेश्वरी साहू, धरमपाल साहू, परमेश्वरी साहू एवं सदस्य पदमा साहू, हंस कुमारी सिन्हा, पुरुषोत्तम सिन्हा, हूमेंद्र गजेंद्र, संतोष कुमार साहू, गजेंद्र साहू, चंद्रलता कोसले, थानू राम साहू, गीता धु्रव, तामेश्वरी साहू, धनेश्वरी यादव, धरमीन साहू, लोकेश साहू, देव कुमारी साहू, पुरुषोत्तम साहू, सुनील गायकवाड, दुलेश्वर धु्रव, एसडीएम सुनील शर्मा, जनपद सीईओ, रोहित पांडेय, लेखापाल राकेश धु्रव सहित जनपद कर्मचारी उपस्थित थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news