धमतरी

रोका-छेका की पोल खोल रही है रास्ते पर बैठे मवेशी-रंजना
16-Jul-2021 7:30 PM
रोका-छेका की पोल खोल रही है रास्ते पर बैठे मवेशी-रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 जुलाई।
प्रदेश सरकार द्वारा 1 जुलाई से रोका-छेका अभियान के तहत पूरे प्रशासनिक अमला को इस कार्य में लगाने के बाद भी उक्त अभियान के सफल जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन मे प्रश्नचिन्ह खड़ा विधायक रंजना डिपेंद्र साहू द्वारा किया गया है। 

उन्होंने आगे कहा है कि गांव का आम व्यक्ति तथा किसान अपने पालतू पशु की देखभाल करना तथा चरवाहा के माध्यम से चराना उसे अपना धर्म समझता है, लेकिन शहर से मवेशियों को पकड़ कर गांव तथा आम रास्ता तो विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोड़ देना आम जनजीवन के लिए समस्या उत्पन्न कर दिया है। 

रोका छेका अभियान की सफलता गौ सेवा के रूप में सरकार जमीनी स्तर पर अमलीजामा पहना है यही इस अभियान की सार्थकता होगी, नहीं तो मात्र खानापूर्ति के नाम पर यह योजना भी अब दम तोड़ देगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news