धमतरी

कोरोनाकाल में समय का सदुपयोग, कंचन ने कलाकृतियों को उकेरा
18-Jul-2021 5:58 PM
कोरोनाकाल में समय का सदुपयोग, कंचन ने कलाकृतियों को उकेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 18 जुलाई।
नगर पंचायत नगरी की 12 साल की नन्ही बालिका ने लॉकडाउन के दौरान कलाकृति और महापुरुषों की तस्वीरों को ड्राइंग शीट में उकेरा।
वार्ड क्रमांक 6 रावण भाठा विद्या विहार कॉलोनी निवासी यशपाल सिंह साहू, लक्ष्मी साहू शिक्षक दम्पति की पुत्री कंचन साहू 8 वीं की छात्रा ने कोरोना कॉल के चलते लॉकडाउन में अपने समय का सदुपयोग करते भगवानों की तस्वीर जैसे मां दुर्गा, भगवान शंकर, राधा कृष्णा, श्री गणेश, महापुरुषों की तस्वीर में गांधी जी, सुभाष चंद्र बोस, अंबेडकर, सचिन तेंदुलकर और बहुत सारे कलाकृतियों को ड्राइंग शीट में उकेरा 12 साल की नन्ही बालिका कंचन साहू ने कोरोना कॉल में स्कूल बंद हो जाने के चलते घर में ही रह कर पढ़ाई के साथ साथ खाली समय का सदुपयोग करने की सोची और ड्राइंग सीट में पेंसिल के सहारे तस्वीरें बनाना प्रारंभ की।

शुरू - शुरू में तस्वीर साफ नहीं बन रही थी फिर 15 दिन का ड्राइंग क्लास ज्वाइन कर ड्राइंग शीट पेंसिल के साथ आर्ट मैटेरियल पेंटिंग कलर मंडला आर्ट फोक आर्ट्स मधुबन आर्ट के बारे में जाना साथ में फेस्टिवल के हिसाब से ड्राइंग करना  रोज का हिस्सा बन गया अपने ड्राइंग के माध्यम से एक अपना अलग पहचान बनाना चाहती है साथी आगे चलकर ड्राइंग के माध्यम से लोगों को स्वच्छता एवं अन्य चीजों के बारे में संदेश देने की बात कही साथ ही बताया कि इस ड्राइंग करने में उत्साहवर्धन कराने वालों में मम्मी, पापा और बहन के साथ आकाश राजपूत नगरी का अहम भूमिका रही।उनकी इस उपलब्धि पर प्रशंसा करते हुए ए एल बनपेला,व्ही पी चन्द्रा,राजेश तिवारी,प्रभा बनपेला, रुपाली मिश्रा,सुषमा अडिल,पुष्पा साहू,नीरज सोन, लोमश साहू,टिकेश्वर साहू,शैलेन्द्र कौशल तथा कॉलोनीवासियों एवं तहसील साहू समाज नगरी - सिहावा के अध्यक्ष सहदेव साहू सहित पदाधिकारीगणों ने शुभकामनाएं, बधाई प्रेषित की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news