धमतरी

देशी-विदेशी शराब दुकानों पर विधायक ने उठाए सवाल
29-Jul-2021 6:18 PM
देशी-विदेशी शराब दुकानों पर विधायक ने उठाए सवाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 29 जुलाई।
विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन  आबकारी मंत्री से प्रश्नकाल में शराबबंदी पर प्रश्नचिन्ह उठाते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग को छोडक़र देसी व विदेशी देसी मदिरा दुकानोंं को खोलने की पिछले सरकार की नीति को बदलते हुए पुन: मुख्य मार्ग में कितनी शराब दुकानें खोली गई। 

इस प्रश्न पर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने उत्तर में स्वीकार किया कि नेशनल हाईवे से स्थानांतरित शराब दुकानों को मुख्य मार्ग में खोला गया है तथा नए बार एवं दुकानों को अनुज्ञप्ति भी दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि वर्तमान में प्रदेश में देसी मदिरा दुकान की संख्या 374 है। वही विदेशी 324 दुकाने वर्तमान में संचालित है। साथ ही 104 बार है तथा जिन दुकानों में देसी और विदेशी शराब की दुकानें एक साथ संचालित है उनकी संख्या 113 है। 

गौरतलब है कि कांग्रेस की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी, लेकिन उसके विपरीत प्रदेश सरकार ने विधायक रंजना डिपेंद्र साहू के प्रश्न पर या स्वीकार किया है कि नए दुकानों को अनुज्ञप्ति दी जा रही है तथा रमन सिंह के नेतृत्व वाली पिछले सरकार में बनाए गए राष्ट्रीय राजमार्ग में शराब भट्टी ना होने के नियम को शिथिल कर पुन: मुख्य मार्गों पर शराब दुकानें संचालित करने हेतु नियम को शिथिल किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news