बेमेतरा

बाइक मांगने पर की बेटे हत्या, गिरफ्तार
17-May-2022 12:03 PM
बाइक मांगने पर की बेटे हत्या, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 मई।
बिटकुली में 24 अप्रैल को दर्ज प्रकरण में युवक की हत्या के मामले में मृतक का पिता ही निकला बेटे का हत्यारा। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को बिटकुली निवासी अर्जुन साहू (65) ने चंदनू चौकी पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात आरोपी ने किशन साहू (19) की हत्या करने की नियत से धारदार वस्तु से गले में हमला कर चोट पहुँचाया है। धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

ग्राम बिटकुली के घर में दिनदहाड़े हुए हत्या के मामले में मुआयना करने के बाद आरोपी जानकार व करीबी व्यक्ति होने का संदेह होने लगा। जिसकी जांच के लिए एएसपी अधीक्षक पंकज पटेल को निर्देशित कर एएसपी रामकुमार बर्मन के नेतृत्व में टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान एवं परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर मृतक के परिजन एवं आसपास के लोगों से पूछताछ की गई।

मौके पर लगातार पुलिस टीम की मौजूदगी एवं बिटकुली में मृतक के बारे में पूछताछ करने पर अन्य कई ऐसी बाते उजागर हुई जो संदेह को जन्म देती थी। मौके पर लगातार बने रहने एवं वैज्ञानिक तथा पुरानी पद्धति से मौके को ना छोडऩा लगातार हत्या के संबंध में पूछताछ करते रहना और आरोपी पतासाजी हेतु उसके रिश्तेदार परिवार आदि के यहां लगातार पुलिस के पूछताछ करने से पुलिस का दबाव बना।

गाली देकर परेशान करता था बेटा
नकुल ने पुलिस को दिये बयान में बताया कि मृतक किशुन कहीं भी आने-जाने के लिए मोटरसाइकिल की मांग करता था। आरोपी पिता द्वारा बाईक देने से मना करने पर मृतक गाली-गलौच कर परेशान करता था, घटना दिनांक को भी आरोपी पिता द्वारा मृतक को गांव जाने कहने पर मोटर सायकल के बिना नहीं जाना और बात नहीं मानने के कारण आरोपी आवेश में आकर गुस्से से पत्थर (लोढा) से फेंककर सिर को मारने से घायल होने पर हंसिया से गले को काट कर हत्या करना बताया। पुलिस ने आरोपी नकुल साहू बिटकुली थाना चंदनू जिला बेमेतरा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news