बेमेतरा

दोस्त की बारात से वापस आ रहे 3 युवकों की सडक़ हादसे में मौत
15-Apr-2024 2:50 PM
दोस्त की बारात से वापस आ रहे 3 युवकों की सडक़ हादसे में मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 अप्रैल।
जिले में फिर एक भीषण सडक़ हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 में ग्राम मटका के पास हुआ है। तीनों मृतक बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी के निवासी हैं। वे दोस्त की शादी में शामिल होने अर्जुनी से ग्राम संडी बारात गए थे। वापसी के दौरान सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र से महज 6 किमी दूर स्थित चोरभ_ी मोड़ के समीप अज्ञात वाहन चालक मोटरसाइकिल को ठोकर मारकर मौके से फरार हो गया।

वापसी के दौरान एक बाइक में तीनों सवार थे, जिसे किसी अज्ञात वाहन चालक ने रात्रि करीब 11 बजे ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया। मृतक कोमल साहू (26) और दूसरा मुकेश साहू (24) साल पिता भरत साहू दोनों सगे भाई है। तीसरा युवक रवि यादव (26) पिता नरोत्तम यादव मृतक का दोस्त है। हादसा बारात से वापसी के दौरान हुआ।

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया 
घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। रात में शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह भेज दिया गया। रविवार को जिला अस्पताल में तीनों का पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नहीं मिली मुक्तांजलि वाहन की सेवा 
मृतक के परिजन शव गांव ले जाने को लकर परेशान होते रहे। उन्हें मुक्तांजलि शव वाहन की सेवा नहीं मिली। परिजन वाहन की व्यवस्था को लेकर भटकते रहे। जानकारी के अनुसार मुक्तांजलि वाहन की सुविधा के लिए लगातार फोन लगाते रहे। लेकिन वाहन की सुविधा नहीं मिली। इस संबंध में वाहन चालक ने बताया कि वह 2 साल के बच्चे के शव को लेकर गंडई गया हुआ था। इसलिए वाहन की सुविधा नहीं मिल पाई।

दो दिन पहले बनारस से लौटा था युवक 
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कोमल 2 दिन पहले बनारस से लौटा था। रोजगार को लेकर युवक बनारस गया हुआ था। वह अपने दोस्त की शादी के लिए गांव लौटा था। रवि यादव मवेशी चराने का काम करता था। वहीं मुकेश साहू गांव में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। तीनों युवा अविवाहित थे।

घटना की जानकारी मिलने पर गांव में छाया मातम 
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया। तीनों युवक एक ही गांव के रहने वाले थे। गांव के तीन युवकों की एक साथ मौत से ग्रामीणों में मातम है। गांव की गलियां वीरान हैं। युवकों के अंतिम संस्कार के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण मुक्तिधाम पहुंचे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में तीनों युवक का अंतिम संस्कार किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news