बेमेतरा

कार्यभार नहीं सौंपने से विभागीय कामकाज हो रहे प्रभावित
20-May-2022 2:48 PM
कार्यभार नहीं सौंपने से विभागीय कामकाज हो रहे प्रभावित

वित्तीय अनियमितता का मामला, डाइट का लेखापाल निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 मई।
लाखों रुपए वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के लेखापाल राजकुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेमेतरा होगा, लेकिन निलंबन के 20 दिनों बाद भी राजकुमार शर्मा की ओर से उनके स्थान पर नियुक्त कर्मी को कार्यभार नहीं सौंपा गया है। नतीजतन विभाग में कार्यालयीन कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के लेखापाल के खिलाफ वित्तीय अनियमितता की लगातार शिकायत मिल रही थी।  इस पर बेमेतरा कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान ने जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा को प्रकरण के जांच के आदेश दिए। कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक संचालक कलावती भगत की अध्यक्षता में तीन सदस्यी अंकेक्षण दल का गठन किया।

कार्यभार नहीं सौपने से विभागीय कार्य प्रभावित
कलेक्टर ने प्रथम दृष्टया वित्तीय अनियमितता की शिकायत सही मिलने पर नियोक्ता जिला शिक्षा अधिकारी को राजकुमार शर्मा के निलंबन का आदेश दिया। कलेक्टर के आदेश पर जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के लेखापाल को निलंबित किया गया है। संबंधित कर्मी के द्वारा कार्यभार नहीं सौंपे जाने के कारण प्रशिक्षण, वेतन और वेतन भत्ता एवं संस्थान में आवश्यक सामग्रियों के क्रय में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेनदेन से संबंधित सारे कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

हेमंत भुवाल प्राचार्य डाइट ने बताया कि निलंबन के बाद लेखापाल राजकुमार शर्मा ने कार्यभार नहीं सौंपा है। इस संबंध में उन्हें दो बार पत्र लिखा गया है, बावजूद उनके द्वारा कार्यभार नहीं सौंपा जा रहा है। इसके लिए उच्च कार्यालय को पत्र लिखा जाएगा।
राजकुमार शर्मा ने कहा कि निलंबन के दूसरे दिन कार्यभार सौंपने कार्यालय पहुंचा था लेकिन रिकॉर्ड रूम में दूसरा ताला लगे होने की वजह से पुराना ताला की चाबी संस्था प्रमुख को सौंप दी है। स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण विधिवत कार्यभार नहीं सौंपा जा सका है। इसकी जानकारी संस्था प्रमुख को दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news