बेमेतरा

शिशुवती एवं कुपोषित बच्चों को दिया जा रहा पोषण आहार
19-Jun-2022 6:15 PM
शिशुवती एवं कुपोषित बच्चों को दिया जा रहा पोषण आहार

मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, जिले में कुपोषण के दर में आई कमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 19 जून। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना कार्यालय द्वारा जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना का संचालन सेक्टर के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया जा रहा है। वर्तमान में इस योजना के हितग्राही के रूप में वजन त्यौहार से चयनित मध्यम एवं गंभीर कुपोषित कुल 405 बच्चों तथा एनिमिक शिशुवती माताओं का चिन्हांकन किया गया है। योजना के तहत चिन्हित कुपोषित बच्चों को अण्डा, केला, खिचड़ी, चना, गुड़ एवं गरम भोजन तथा शिशुवती माताओं को भी आगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से पोषण आहार प्रदाय किया जा रहा है।

चयनित कुपोषित 405 बच्चों में से 73 गंभीर एवं 332 मध्यम कुपोषित थे। सुपोषण योजना के माध्यम से कुपोषित बच्चों की सतत् वृद्धि एवं वजन की निगरानी की जा रही है।

साथ ही गृहभेंट के माध्यम से उनके पालको को बच्चों के पोषण संबंधित सलाह दी जा रही है तथा समय-समय पर बाल संदर्भ शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य जांच कर दवाईयों का वितरण भी किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप 405 बच्चों में 155 बच्चे सामान्य श्रेणी में आ चुके। इस योजना के अंतर्गत सेक्टर बेमेतरा शहरी में कुल 213 शिशुवती के एच.बी. टेस्ट कराने के बाद 18 शिशुवती एनिमिक माताओं का चिन्हाकन किया गया है। जिसका लगातार स्वास्थ्य जाँच एवं निगरानी तथा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को एच.बी. टेस्ट कराकर पोषण संबंधित सलाह देते हुये मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत लाभांवित किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news