बेमेतरा

विधायक छाबड़ा ने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 82 लाख किए स्वीकृत
22-Jun-2022 3:35 PM
विधायक छाबड़ा ने क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 82 लाख किए स्वीकृत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 जून।
विधायक आशीष छाबड़ा  के द्वारा क्षेत्र की जनता द्वारा की गई मांग को ध्यान में रखेत हुये विधायक निधि से विभीन्न विकास कार्यो के लिए 82.30 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है,ज्ञात हो कि जनसंपर्क के दौरान विभिन्न ग्रामो मे नागरिकों,समुदायों के द्वारा विधायक आशीष छाबड़ा से निर्माण सम्बंधित मांग की गई थी जिस पर  सवेंदनशीलता के साथ विचार करते हुऐ निमार्ण कार्यो को स्वीकृति प्रदान की है।

जिसमे नगर बेमेतरा वार्ड 11कृष्ण विहार कालोनी बेमेतरा में शेड निर्माण कार्य 5 लाख, ब्लॉक बेमेतरा ग्राम पंचायत जेवरी में शीतला माता मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण कार्य 3 लाख, ग्राम पंचायत जेवरी में गौरी-गौरा चौरा निर्माण कार्य 50 हजार,ग्राम गुंनरबोड में सांस्कृतिक मंच निर्माण (सतनामी पारा) 2 लाख,ग्राम पंचायत बैजलपुर के आश्रित ग्राम बैजी में सामूदायिक भवन निर्माण कार्य 5 लाख,ग्राम पंचायत खिलोरा में शीतला माता में छत ढलाई कार्य 1 लाख,ग्राम पंचायत कुसमी में सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य 4 लाख, ग्राम पंचायत बीजाभाट में जैतखाम सौंदर्यीकरण कार्य 2 लाख,ग्राम पंचायत जेवरा में सांस्कृतिक मंच निर्माण (शा.उ.मा.वि.) 2 लाख,ग्राम पंचायत बहिंगा के आश्रित ग्राम करही में सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य 2 लाख, ग्राम पंचायत ओटेबंध में साहू समाज सामूदायिक भवन निर्माण 5 लाख, ब्लॉक बेरला ग्राम पंचायत बहेरा में शीतला माता मंदिर में शेड निर्माण कार्य 3 लाख, ग्राम पंचायत देवरी में सांस्कृतिक मंच निर्माण 2 लाख,ग्राम पंचायत हसदा में सामूदायिक भवन निर्माण 6.50 लाख,ग्राम पंचायत करेली में सांस्कृतिक मंच निर्माण (खेल मैदान के पास) 2 लाख, ग्राम पंचायत मुड़पारकला में रंग मंच में ग्रिल निर्माण कार्य 2 लाख, ग्राम पंचायत चिखला में शीतला माता मंदिर जीर्णोधार 3 लाख, ग्राम पंचायत रेवे में साहू समाज सामूदायिक भवन में आहता निर्माण कार्य 3 लाख एवं आश्रित ग्राम मंगलोर में शीतला माता मंदिर जीर्णीधार कार्य 1.50 लाख, ग्राम पंचायत केसडबरी में शीतला माता मंदिर के पास ज्योति कक्ष निर्माण कार्य 2 लाख, ग्राम पंचायत खम्हरिया(डी) में सासंकृतिक मंच निर्माण कार्य 2.50 लाख, ग्राम पंचायत गाड़ामोड़ के आश्रित ग्राम सिंगारडीह में शीतला माता मंदिर में ज्योती कक्ष निर्माण कार्य 2 लाख, ग्राम पंचायत सिलघट(प) में शनि देव मंदिर जीर्णिधार कार्य 50 हजार एवं दुर्गा माता मंदिर में स्टील ग्रिल निर्माण 50 हजार, ग्राम पंचायत हतपान के आश्रित ग्राम करामाल में शीतला माता मंदिर में ज्योती कक्ष निर्माण कार्य 2 लाख, ग्राम पंचायत कठिया में सांस्कृतिक मंच निर्माण (कबीर कुटी में) 2 लाख, ग्राम पंचायत मनियारी में कुंआ में बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य 30 हजार, ग्राम पंचायत देवरबीजा में पुष्प वाटिका में आहता निर्माण कार्य 3 लाख, ग्राम पंचायत परपोड़ा में साहू समाज सामूदायिक भवन निर्माण कार्य 7 लाख रुपए, दारगांव जोन ग्राम पंचायत हरदी में सांस्कृतिक मंच की छत ढलाई कार्य 2 लाख, ग्राम पंचायत धौराभाठा में कबीर कुटी में भवन कक्ष निर्माण कार्य 2 लाख की स्वीकृति दी गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news