बेमेतरा

अन्य पिछड़ा वर्ग के बालक छात्रावास में प्रवेश प्रारंभ
26-Jun-2022 3:38 PM
अन्य पिछड़ा वर्ग के बालक छात्रावास में प्रवेश प्रारंभ

दस्तावेज जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून तक

बेमेतरा, 26 जून। जिला बेमेतरा मुख्यालय में चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में पोस्ट मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) बालक छात्रावास, पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास बेमतरा में भी संचालित किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास  विभाग ने बताया कि छात्रावास में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।

छात्रावास में प्रवेश हेतु इच्छुक छात्र छात्रावास अधीक्षक से सम्पर्क कर प्रवेश हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है तथा सम्पूर्ण दस्तावेज सहित 30 जून तक छात्रावास में जमा किया जा सकता है। महाविद्यालयीन छात्र परीक्षा परिणाम घोषित होने के उपरांत 15 दिवस के अंदर आवेदन जमा कर सकते है। आवश्यकतानुसार प्रवेश की समय सीमा बढ़ाया जा सकता है, छात्रावास में छात्रों को निम्नांकित सुविधाएं प्राप्त होगी निशुल्क आवास, बिजली, पानी, विशेष कोचिंग की व्यवस्था पुस्तकालय की सुविधा भोजन सहायता राशि का लाभ, नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ, निशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा का लाभ तथा मेस की सुविधा प्रदान किया जावेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news