बेमेतरा

कठिन कुछ भी नहीं, इच्छाशक्ति आवश्यक- चित्रसेन
26-Jun-2022 3:47 PM
कठिन कुछ भी नहीं, इच्छाशक्ति आवश्यक- चित्रसेन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 26 जून।
समाधान महाविद्यालय बेमेतरा एवं समाधान आईटीआई में, छत्तीसगढ़ के गौरव चित्रसेन साहू जिन्होंने प्रोस्थेटिक लेग के जरिए तीन बड़े पवर्तों पर फतह हासिल कर चुके है उनका आगमन हुआ। चित्रसेन यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी माउंट एलब्रुस पर भी तिरंगा लहरा चुके है। चित्रसेन ने यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी लिमंजारो और ऑस्टे्रलिया की मांउट कोजीअस्को पर भी फतह हासिल कर चुके है। इसके लिए उन्हे अनेक राष्ट्रीय पुरूस्कार से भी सम्मान्नित हुए है।

समाधान महाविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष की भॉति इस वर्ष भी चलाये जा रहे नि:शुल्क एक माह के समर कैंप के छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के समस्त विद्याथिर्यों को चित्रसेन साहू ने पे्ररणादायक संदेश दिये। चित्रसेन साहू ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि अतिआत्मविश्वास एवं आत्मविश्वास की कमी दोनों से बचना चाहिए। दोनों के बीच की वास्तविकता को पहचानना चाहिए एवं हमें अपने लक्ष्य प्राप्त करने की कोशिश करना चाहिए। आप अपनी योग्यता का आंकलन स्वयं कर सकते है एवं उसके अनुरूप आप कार्य करिये, सफलता निश्चित है। कठिन कुछ भी नहीं होता बस अपनी इच्छाशक्ति को पहचान के आगे बढ़ते रहिये। उन्होंने आगे कहा कि आप अपने देश एवं समाज के हित को सोचकर कार्य करिये क्योंकि कोई देश या समाज किसी एक व्यक्ति से नहीं चलता उसके लिये हम सभी को एकजुट होकर कार्य करना है। कार्यक्रम में किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि आपका स्वस्थ शरीर आपका सबसे अच्छा मित्र है इस कारण आप सब स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देवे। महाविद्यालय डायरेक्टर अवधेश पटेल ने कहा कि कोई भी कार्य करने से पहले आपका स्वयं के ऊपर विश्वास होना अत्यंत आवश्यक है। यही आत्माविश्वास आपको आगे बढऩे में मदद करती है।

इस कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी कायर्शाला का भी आयोजन किया गया, जिसमें समर कैंप एवं महाविद्यालय के विद्याथिर्यों द्वारा प्रश्न पूछा गया एवं संतुष्टजनक उत्तर भी मिले जिसमें एक विद्यार्थी ने पूछा कि सफलता कि परिभाषा क्या है? चित्रसेन साहू ने कहा कि आपकी मन की प्रसन्नता एवं मन की शांति ही सफलता है। क्योंकि सफलता आपको मन की शांति से ही मिलती है।

कार्यक्रम में अतिथियों एवं विद्याथिर्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये श्री अविनाश तिवारी, संचालक एवं अध्यक्ष समाधान महाविद्यालय ने कहा कि राम सदा सेवक रूचि राखी परिवार एवं समाज की व्यवस्था बनाकर रखना है। आपको अपनी मंजिल तक जाने के लिये संघर्ष का मार्ग ही अपनाना होगा। आपको लगातार मेहनत करते रहना है जब तक कि सफलता न मिल जाये सफलता का कोई पूर्ण विराम नहीं होता है।

कार्यक्रम का समापन अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया गया। इस कायर्क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.पन्नालाल यादव, प्रशासनिक अधिकारी उमेश सिंह राजपूत, निधि तिवारी, स्वीटी मलिक, प्रज्ञा पटेल, आशा झा, प्रीति शमार्, जी.डी. मानिकपुरी, नेहा शमार्, ममता जोशी, तुकाराम जोशी, होरी लाल देवांगन, ब्रम्हेन्द्र तिवारी, विनिता अग्रवाल, सरला साहू, विनीता शर्मा आदि सभी प्राध्यापकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news